MS Dhoni : IPL 2023 फाइनल से पहले मथीशा पथिराना के परिवार से मिले महेंद्र सिंह धोनी, कहा - वह हमेशा मेरे साथ...

MS Dhoni : IPL 2023 फाइनल से पहले मथीशा पथिराना के परिवार से मिले महेंद्र सिंह धोनी, कहा - वह हमेशा मेरे साथ...

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में आईपीएल इतिहास का 5वां खिताब जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में जगह बना डाली है. अहमदाबाद के मैदान पर 28 मई को उनका सामना गुजरात और मुंबई के बीच मैच जीतने वाली टीम से होगा. हालांकि इससे पहले धोनी अपनी सीएसके टीम के साथ तैयारियों में व्यस्त हैं और इसी बीच समय निकालकर वह बेबी मलिंगा कहे जाने वाले श्रीलंका के मथीशा पथिराना के परिवार से भी मिलने पहुंचे. जहां पर धोनी ने दिल छूने वाली बात कही और सबके साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई. यही फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बहन ने धोनी संग तस्वीर की शेयर 


चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल में जाने के बाद पथिराना का परिवार का इन दिनों उनके साथ भारत आया हुआ है. आईपीएल 2023 सीजन में अपनी गेंदबाजी से नाम बनाने वाले पथिराना के परिवार से चेन्नई के कप्तान धोनी ने भी मुलाकात की और उनके घर वालों को दिलासा भी दे डाली. इस दौरान धोनी ने उनके फैमिली मेंबर के संग तस्वीर क्लिक करवाई. जिसमें पथिराना की बहन विशुका पथिराना ने धोनी संग वाली तस्वीर को इन्स्टाग्राम पर शेयर करके इसकी जानकारी दी है.

पथिराना की बहन ने क्या कहा ?


विशुका ने मुलाकात के दौरान धोनी ने उनके परिवार से जो बाते कही थी. उसे भी शेयर किया है. विशुका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हमें अब पूरी तरह से यकीन है कि मल्ली (मथीशा पथिराना) सुरक्षित हाथों में हैं. जब थाला(धोनी) ने हमसे कहा कि आप सभी चिंता नहीं करें. मथीशा हमेशा मेरे साथ है. उनका ऐसा कहना ही हमारे लिए सपने से भी परे था.

17 विकेट ले चुके हैं पथिराना 


जूनियर मलिंगा के नाम से जाने वाले मथीशा को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. जबकि आईपीएल 2022 के दौरान 6 मैच खेलने के बाद एडम मिल्ने मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उनके रिप्लेसमेंट के तौरपर चेन्नई ने श्रीलंका के मथीशा को टीम का हिस्सा बनाया था. मगर पिछले सीजन दो मैचों में उन्हें सिर्फ दो विकेट ही मिले थे. इसके बाद आईपीएल 2023 के जारी सीजन में मथीशा ने दमदार गेंदबाजी की और अभी तक 11 मुकाबलों में 7.72 के इकॉनमी रेट से 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. चेन्नई को फाइनल में भी इस गेंदबाज से काफी उम्मीदें होंगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Team India Jersey: एडिडास के स्वेटशर्ट में नजर आई राहुल द्रविड़ एंड कंपनी, ब्लैक जैकेट में शार्दुल ने भी खिंचवाई फोटो

लखनऊ के खिलाफ रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, सहवाग बोले- वो युवा गेंदबाज है...मुझे उनसे ये उम्मीद नहीं