RCBvsCSK: एमएस धोनी ने शिवम दुबे को पहले सराहा फिर सुनाया, कहा- जब मैदान में होते हो तब...

RCBvsCSK: एमएस धोनी ने शिवम दुबे को पहले सराहा फिर सुनाया, कहा- जब मैदान में होते हो तब...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 27 गेंद में 52 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) की तारीफ करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा कि दुबे ‘क्लीन हिटर’ है और उसे बस खुद पर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है. चेन्नई ने छह विकेट पर 226 रन बनाने के बाद आठ रन से जीत दर्ज की. इस स्कोर तक पहुंचने में दुबे का अहम योगदान रहा. उनके और डेवॉन कॉनवे के बीच तीसरे विकेट के लिए 80 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई जिससे चेन्नई 200 के करीब पहुंच गया.

 

मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘दुबे क्लीन हिटर है. हां, उसे तेज गेंदबाजों के साथ समस्या है पर वह लंबे कद का है और बाकी बल्लेबाजों की तुलना में उसकी पहुंच लंबी है. ऐसे में वह स्पिनरों को अच्छे से खेल सकता है. स्पिनर्स को उसके सामने गेंद की लंबाई को बदलना पड़ता है और हमारे पास उसके (दुबे) लिए योजनाएं हैं.' दुबे को सीएसके ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में चार करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे.

 

2022 से चेन्नई के साथ हैं दुबे


पिछले सीजन में उन्होंने सीएसके के लिए 11 मैच में 156.22 की औसत से 289 रन बनाए थे. नाबाद 95 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था और दो फिफ्टी उनके बल्ले से आई थी. यह उनका आईपीएल का सबसे अच्छा सीजन रहा था. चेन्नई के कप्तान ने बताया कि आईपीएल 2023 से पहले जब कैंप लगा था तब दुबे चोटिल था. उन्होंने कहा, 'जब वह कैंप के लिए आया तब चोटिल था. उसे खुद पर हमसे ज्यादा भरोसा करना होगा कि वह बीच के ओवर्स में रन बना सकता है क्योंकि उसके पास प्रतिभा है और एक बार जब आप मैदान में पहुंच जाते हैं तब आप वहां पर अकेले होते हैं.'

 

नतीजे पर क्या बोले धोनी


धोनी ने मैच के नतीजे को लेकर कहा, ‘जब भी आप 220 के आसपास स्कोर बनाते हैं तो बल्लेबाजों को लगातार आक्रामक खेलना होता है. मैं विकेट के पीछे से इसे बेहतर देख सकता हूं कि कब क्या बदलाव आता है. अगर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी राय दे रहे हैं तो मेरे लिये यह बहुत अच्छा है. डैथ ओेवरों में युवाओं को संभालना चुनौतीपूर्ण होता है. वे सभी काफी मेहनत कर रहे हैं. आखिरकार यह टीम का खेल है और कोचों को सुनिश्चित करना है कि गेंदबाज अच्छी रणनीति पर काम करें.’
 

ये भी पढ़ें

'जब लाल के साथ होता है पीले का मिलन', विराट ने धोनी के साथ पोस्ट की तस्वीर, साथ में लगाया भारत का झंडा
PAK vs NZ: बाबर- रिजवान फेल लेकिन अकेले लड़े इफ्तिखार, नीशम ने आखिरी ओवर में पलटा खेल, न्यूजीलैंड ने 4 रन से जीता रोमांचक मैच
IPL 2023: मैदान पर सुस्त दिखा अंग्रेज खिलाड़ी तो झल्ला उठे धोनी, बीच मैच में सबके सामने लगा दी क्लास, VIDEO