आईपीएल 2023 का फाइनल (IPL 2023 Final CSK vs GT) मुकाबला जहां चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल इतिहास में ये आखिरी मैच बताने को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है. इसी बीच भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि धोनी के अब गुड बाय कहने का टाइम आ गया है और उनके इस फैसले का हम सभी को सम्मान करना चाहिए.
क्या धोनी खेलेंगे आखिरी मैच?
चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल मुकाबला पहले 28 मई को खेला जाना था. लेकिन बारिश के चलते इसे रिजर्व डे यानि 29 मई को शिफ्ट कर दिया गया है. इसके बाद सभी फैंस मान रहे हैं कि आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला शायद धोनी का आखिरी मैच हो सकता है. क्योंकि साल 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जब रिजर्व डे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था. उसके बाद धोनी ने संन्यास का ऐलान कर डाला था. अब आईपीएल फाइनल भी रिजर्व डे में ही खेला जाएगा.
धोनी के गुड बाय कहने का टाइम आ गया है
वहीं इन सब संयोग से इतर भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने धोनी के संन्यास वाले सवाल पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, "धोनी पिछले 15 सालों से लगातार आईपीएल में खेल रहा है. हम उस पर क्यों बात कर रहे हैं. उसने अपना काम बखूबी कर दिखाया है. एक खिलाड़ी और कप्तान से आपको जो भी चाहिए. उसने वह सब कुछ दिया है. क्या हम चाहते हैं कि धोनी पूरी लाइफ खेलता ही रहे. ऐसा नहीं हो सकता है. मेरे विचार से अब उन्हें गुड बाय कर देना चाहिए. जबकि हम सभी को उसका शुक्रगुजार होना चाहिए कि 15 साल तक खेले."
ये भी पढ़ें :-
MS Dhoni Last Match : धोनी और बारिश का खराब है कनेक्शन, 2019 के बाद लिया था संन्यास, क्या IPL 2023 फाइनल होगा आखिरी मैच?
'वैसे तो बड़ा डेढ़ शाणा बनता है', दीपक चाहर सही से बॉलिंग नहीं करा पाए तो एमएस धोनी से पड़ी डांट