आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni Stumping) का विकेटकीपिंग में जादू देखने को मिला. उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर जादुई अंदाज में स्टंपिंग करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill Dismissal) का शिकार किया. एमएस धोनी के इस करिश्मे ने चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस का पहला विकेट दिलाया. उनकी वजह से तेज गेंदबाज दीपक चाहर की फील्डिंग के दौरान की गई गलती भारी नहीं पड़ी. चाहर ने मैच के दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर गिल का आसान सा कैच टपका दिया. गुजरात के ओपनर ने इस जीवनदान के बाद 20 गेंद में 39 रन ठोक दिए. वे खतरनाक अंदाज में लग रहे थे.
गिल के लिए धोनी ने स्क्वेयर लेग के पास फील्डर लगाया था. पारी की शुरुआत में यह युवा बल्लेबाज इस दिशा में शॉट लगाता है. तुषार देशपांडे ने सटीक गेंद फेंकी और इस पर गिल ने शॉट लगाया. गेंद सीधे चाहर के पास गई और एक आसान सा कैच था मगर वे इसे टपका बैठे.
जडेजा ने फुल लैंथ पर गेंद फेंकी जो टप्पा खाने के बाद बाहर की तरफ निकली. इस पर गिल क्रीज से आगे निकले मगर गेंद उनको छकाते हुए धोनी के दस्तानों में समा गई. इसके बाद सीएसके के कप्तान ने फुर्ती से स्टंप्स बिखेर दिए. गिल को लगा ही नहीं कि वे स्टंप हो गए हैं मगर धोनी को पूरा भरोसा था. थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखकर पुष्टि की और आउट दिया. गिल सात चौकों से 39 रन बनाकर वापस गए.
गिल बने आईपीएल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
गिल को इससे पहले दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में भी शुरुआत में जीवनदान मिला था. तब उन्हें टिम डेविड ने 30 रन के स्कोर पर जीवनदान दिया था. इसका फायदा लेते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ शतक उड़ाया था और गुजरात ने 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा कर मुंबई को बुरी तरह हराया था. 39 के स्कोर पर आउट होकर गिल ने इस सीजन में 890 रन के साथ आईपीएल 2023 का समापन किया. वे इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
ये भी पढ़ें: