8 पारियों में 1271 रन ठोक बना बेस्ट क्रिकेटर, बॉडीगार्ड्स ने नहीं लेने दी कोहली के साथ फोटो, अब IPL 2023 में मचाएगा धूम

8 पारियों में 1271 रन ठोक बना बेस्ट क्रिकेटर, बॉडीगार्ड्स ने नहीं लेने दी कोहली के साथ फोटो, अब IPL 2023 में मचाएगा धूम

आईपीएल 2023 में कई युवा भारतीय अलग-अलग टीमों में खेल रहे हैं. ये खिलाड़ी आने वाले समय में टीम इंडिया का भविष्य बन सकते हैं. ऐसा ही एक नाम है नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy). 19 साल का यह युवा खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा है और बैटिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. उन्हें हैदराबाद ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में अपने साथ लिया था.  नीतीश आंध्र से सनराइजर्स हैदराबाद में इकलौते खिलाड़ी हैं. जूनियर लेवल पर धूम मचाने के बाद नीतीश को अब सीनियर लेवल पर चमकना है. उनके अभी तक के आंकड़े अच्छे नहीं कहे जा सकते.

 

पिछले कुछ सालों में जूनियर लेवल पर घरेलू क्रिकेट में उन्होंने आला दर्जे का खेल दिखाया है. जुलाई 2018 में उन्हें अंडर-16 कैटेगरी में बीसीसीआई की ओर से बेस्ट क्रिकेटर चुना गया था. नीतीश ने 2017-18 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में आंध्र के लिए ओपनिंग करते हुए एक चार शतक लगाए. इसमें एक 441 रन की पारी शामिल रही तो एक ट्रिपल सेंचुरी भी थी. इससे उन्होंने आठ पारियों में 176.41 की औसत से 1237 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में इतने रन न पहले कभी बने थे और न दोबारा बन पाए हैं. इसी खेल के चलते नीतीश बेस्ट क्रिकेट बने थे.

 

 

कोहली के साथ नहीं ले पाए फोटो


तब विराट कोहली भी अवार्ड शो में आए थे और नीतीश उनके साथ फोटो लेना चाहते थे. कोहली के बॉडीगार्ड्स के चलते ऐसा हो नहीं पाया और उनसे मिलने का मौका निकल गया. तब अनुष्का शर्मा इस युवा खिलाड़ी की मदद के लिए आई और उन्होंने उनके साथ फोटो ली. अब नीतीश के पास कोहली से आईपीएल 2023 के दौरान मुलाकात का मौका रहेगा. कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को 18 मई को हैदराबाद में मैच खेलना है.

 

 

बॉलिंग-बैटिंग दोनों में ओपनिंग


पिछले तीन साल में नीतीश ने अपनी बॉलिंग से भी कमाल किया है. वे आंध्र के लिए घरेलू क्रिकेट में बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ओपन करते रहे हैं. हालांकि लगातार यह जिम्मेदारी निभाने से उनके शरीर को काफी शारीरिक दबाव झेलना पड़ा. ऐसे में वे ओपनिंग के बजाए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने लगे. नीतीश ने हालिया रणजी ट्रॉफी सीजन में 25 विकेट लिए थे और 197.2 ओवर फेंके थे. इससे पहले उन्होंने कभी इतनी बॉलिंग नहीं की थी. रणजी ट्रॉफी के दौरान उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया था.

 

पिता ने बेटे के लिए छोड़ी मोटी सैलरी वाली नौकरी


नीतीश के क्रिकेट में करियर बनने की एक बड़ी वजह उनके पिता मुत्याला रेड्डी हैं. उन्होंने बेटे के लिए अपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की नौकरी छोड़ दी थी. नीतीश ने इस बारे में स्पोर्टस्टार को बताया, मैं 12 या 13 साल क था तब मेरे पिता ने नौकरी छोड़ी थी. उनका उदयपुर ट्रांसफर हुआ था. उन्होंने वहां क्रिकेट देखा और राजनीति से डर गए. उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपना समय मेरे खेल को समर्पित कर दिया. रिश्तेदारों ने उनके फैसले पर सवाल उठाए. वह पहले शख्स थे जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया था.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 के बीच भारत के 5 खिलाड़ियों को मिला बड़ा सम्मान, धोनी, युवराज, रैना, मिताली और झूलन के नाम शामिल
IPL 2023: शिखर धवन ने अपने ही धाकड़ बल्लेबाज को किया चोटिल, अश्विन की गेंद पर हुआ हादसा, मैदान से जाना पड़ा बाहर
दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दो हार का अक्षर पटेल ने खोला राज, बोले- हम अभी तक घुलमिल नहीं पाए