LSG vs DC, IPL 2023: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शिखर धवन की कप्तानी में आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जीत के साथ खाता खोला है. उसने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को डकवर्थ लुईस सिस्टम से सात रन से मात दी. जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर 16 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाकर जूझ रही थी तभी बारिश आ गई. तब कोलकाता को 24 गेंद में 46 रन चाहिए थे. मगर पंजाब डीएलएस के आधार पर सात रन आगे था और इससे उसे विजयी आगाज करने का मौका मिला. पंजाब ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 191 रन बनाए थे. उसके लिए भानुका राजपक्षा ने 50 रन की आतिशी पारी खेली. उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा ने भी छोटे मगर तेजतर्रार कैमियो खेले जिससे टीम 190 से ऊपर पहुंची.
कोलकाता की पारी तय समय से आधे घंटे देरी से शुरू हुई थी. ऐसा फ्लडलाइट्स में दिक्कत के चलते हुआ. अगर यह आधा घंटा खराब न हुआ होता तो मैच पूरा हो सकता था और तब शायद मैच किसी भी तरफ जा सकता था.
पहले बैटिंग करते हुए पंजाब को प्रभसिमरन सिंह ने तेज शुरुआत दी जिन्होंने 12 गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के लगाकर 23 रन की तूफानी पारी खेली. वे दूसरे ओवर में ही आउट हो गए और लेकिन तब तक टीम 23 रन बना चुकी थी. उन्हें टिम साउदी ने आउट किया. उनके जाने के बाद भानुका राजपक्षा ने मोर्चा संभाला और कप्तान धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़ दिए. इनमें से 50 रन राजपक्षा के थे. उन्होंने पहली बार आईपीएल में अर्धशतक लगाया. वे 32 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेलने के बाद उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए. उनके जाने के बाद भी रनगति धीमी नहीं हुई. युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 11 गेंद में एक चौके व दो छक्कों से 21 रन उड़ाए. कप्तान धवन 29 गेंद में छह चौकों से 40 रन बनाने के बाद आउट हुए. आखिरी ओवर्स में पारी धीमी हुई लेकिन सैम करन (17 गेंद में 26) और शाहरुख खान (7 गेंद में 11) ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए जिससे टीम 191 रन तक पहुंची. कोलकाता के लिए टिम साउदी ने दो विकेट लिए लेकिन 54 रन लुटाए.
केकेआर की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत खराब रही. दूसरे ही ओवर में उसने मनदीप सिंह (4) और अनुकूल रॉय (4) को अर्शदीप सिंह के हाथों गंवा दिया. अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस मैच से आईपीएल डेब्यू किया और उन्होंने कुछ जोरदार शॉट लगाए. इसमें तीन चौके व एक छक्का शामिल रहा. वे 16 गेंद में 22 रन बनाने के बाद नाथन एलिस की गेंद पर चलते बने. केकेआर ने इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को बाहर करते हुए वेंकटेश अय्यर को शामिल किया. उन्होंने कप्तान नीतीश राणा के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. मगर छह गेंद के अंदर राणा (24) और रिंकू सिंह (4) आउट हो गए इससे केकेआर बैकफुट पर चला गया.
2 ओवर में 2 विकेट गिरने से हारा कोलकाता
मगर आंद्रे रसेल के रहते पंजाब खुश नहीं हो सकता था. हुआ भी ऐसा ही उन्होंने 19 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 35 रन उड़ाकर पंजाब के कैंप में खलबली मचा दी. सैम करन ने इस खतरनाक बल्लेबाज को बाउंड्री पर सिकंदर रज़ा के हाथों कैच कराया और पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई. अगले ही ओवर में वेंकटेश भी आउट हो गए. अर्शदीप की शॉर्ट गेंद पर जाने से पहले उन्होंने 28 गेंद में तीन चौके व एक छक्के से 34 रन बनाए. इसके बाद बारिश ने खलल डाल दी और वहां से दोबारा मैच नहीं हो सका. कोलकाता को लगातार दो ओवर में रसेल-वेंकटेश को गंवाना ही भारी पड़ा. इसके चलते वह डीएलएस के आधार पर पीछे हो गया.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: केकेआर के दो स्टार खिलाड़ियों के आने में देरी, बोर्ड ने समय से छोड़ने से किया इनकार
IPL 2023 से बाहर हुए केन विलियमसन, ये तीन खिलाड़ी अब GT में ले सकते हैं उनकी जगह