IPL 2023: पहले रसेल, रसेल बोलते थे अच्छा लगता था, अब...मैच के बाद नीतीश ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

IPL 2023: पहले रसेल, रसेल बोलते थे अच्छा लगता था, अब...मैच के बाद नीतीश ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले केकेआर के रिंकू सिंह हर मैच में अब धमाल मचा रहे हैं. साल 2023 एडिशन रिंकू सिंह के लिए परफेक्ट साबित हो रहा है. 25 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक अपनी टीम को निराश नहीं किया है और हर बार कुछ अलग कर रहे हैं. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में भी रिंकू ने फिर बवाल मचा दिया. अपनी टीम को आखिरी गेंद पर चौका जड़ जीत दिला दी. आखिरी गेंद पर केकेआर को 2 रन चाहिए थे.

 

 

मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे: नीतीश


नीतीश ने आगे कहा कि, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं ये देखकर कि रिंकू ने ये कमाया है. 6 साल हो गए मुझे यहां खेलते हुए. पहले जब रसेल रसेल बोलते थे तो अच्छा लगता था क्योंकि रसेल ने वो सब पहले किया हुआ है. लेकिन अब जब फैंस रिंकू रिंकू चिल्लाते हैं तो मुझे काफी गर्व महसूस होता है.

 

नीतीश ने रिंकू की तारीफ कर आगे कहा कि, वो कई सालों से यहां हैं और उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और अभी भी कर रहे हैं. वो खुद को अनुशासन में रखते हैं और मजाक भी खूब करते हैं. आप रिंकू के साथ कभी बोर नहीं हो सकते. बता दें कि राणा के 51 रन बनाने के बाद रसेल ने 41 ठोके और रिंकू ने भी 21 रन बना उनका भरपूर साथ दिया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: टूटे 200 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने के रिकॉर्ड पर आईपीएल इतिहास में सबसे पहले कब हुआ था ऐसा करिश्मा

KKR vs PBKS: रिंकू सिंह फिर बने हीरो, आखिरी गेंद पर चौका लगाकर किया पंजाब का बेड़ा गर्क, कोलकाता की बल्ले-बल्ले