इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां एडिशन अपनी पूरी लय में नजर आ रहा है. टूर्नामेंट में अब एक से एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और अभिनेता आमिर खान मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला कोर्ट में इनके खिलाफ याचिका दर्ज कराई है. दरअसल याचिका में कहा गया है कि, ये सभी मिलकर सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर याचिका में तमन्ना हाशमी ने दावा किया है कि ये सभी लोग मिलकर युवाओं को सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेम्स खेलने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं. इसमें साफ कहा गया है कि, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
रोहित, पंड्या और सौरव पर बड़ा आरोप
हाशमी ने कहा कि, ये सभी मिलकर युवाओं को बहका रहे हैं. वहीं सट्टेबाजी में शामिल होने के लिए भी जोर दे रहे हैं. ये लोग आकर्षक इनाम की मदद से सभी को लपेट रहे हैं. ये लोग गेमिंग ऐप और सट्टेबाजी की वेबासाइट को प्रमोट कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ रहे हैं. इसमें कुछ लोग इनाम भी जीत रहे हैं लेकिन जो नहीं जीत पा रहे हैं, उनके पैसे डूब जा रहे हैं.
बता दें कि केस की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होने जा रही है. हाशमी इससे पहले भी रोहित, आमिर और पंड्या के खिलाफ अलग अलग पीआईएल लगा चुके हैं.
फिलहाल रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या आईपीएल 2023 में खेल रहे हैं. रोहित शर्मा के पास मुंबई इंडियंस की कप्तानी है जबकि पंड्या के पास गुजरात टाइटंस की. गांगुली भी दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें फ्रेंचाइज ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया है. इससे पहले वो कैपिटल्स के साथ साल 2019 में मेंटोर के रूप में जुड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
CSK vs RR: धोनी के 200वें IPL मुकाबले में जडेजा देना चाहते हैं ये खास तोहफा, कहा- कुछ भी करने के लिए तैयार हूं
अरे बस कर यार... तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा से शेयर किया बचपन का सपना, हिटमैन का रिएक्शन वायरल, VIDEO