आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शुरुआती सीजन भले ही पृथ्वी शॉ के लिए ठीक नहीं गया. लेकिन इस सीजन के अंत में जाते-जाते पृथ्वी शॉ ने शायद अपनी फॉर्म हासिल कर ली है. हालांकि उनकी फॉर्म काफी देर में लौटी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. मगर पृथ्वी पर दिल्ली के मैनेजमेंट ने भरोसा जताए रखा और प्लेइंग इलेवन से काफी मैचों में बाहर बैठाने के बाद उन्हें एक और मौका दे डाला. पृथ्वी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और दमदार फिफ्ट जड़ी. जबकि मैच के दौरान वह एक लेडी से भी मिलते नजर आए. जिनकी तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
शॉ को मिला लेडी लक
दरअसल, धर्मशाला के मैदान में पंजाब किंग्स के खिलाफ पृथ्वी शॉ जब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. उसी दौरान उनके हर एक शॉट पर खूबसूरत हसीना स्टैंड्स में पृथ्वी शॉ का समर्थन ही कर रही थी. शॉ ने 38 गेंद पर 142.11 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके तो एक छक्का भी लगाया. शॉ अपनी पारी के बाद उस हसीना से मिलने भी गए. इस हसीना का नाम निधि तापड़िया है. जो उन्हें सपोर्ट करने के लिए धर्मशाल के मैदान में नजर आई. निधि ने सभी तस्वीरों को अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट में स्टोरी बनाकर शेयर किया और दिल का इमोजी बनाते हुए लिखा कि शॉ ने क्या शो दिखाया. उनकी स्टोरी को पृथ्वी शॉ ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया है.
कौन है निधि ?
निधि तापड़िया की बात करें तो वह एक्टर और मॉडल हैं. जबकि नासिक की रहने वाली हैं. पृथ्वी शॉ और निधि को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है. दोनों एक-दूसरे के साथ तस्वीर पोस्ट करते रहते हैं. निधि फेमस क्राइम शो सीआईडी का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने अपनी रिलेशनशिप के बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है. बीते वैलेंटाइन्स डे पर शॉ ने निधि के साथ एक फोटो शेयर की थी. लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया था. अब निधि का मैदान आकर शॉ को सपोर्ट करना इनकी रिलेशनशिप के बारे में बड़ा संकेत देता है. फिलहाल कुछ भी नहीं कहा सकता है लेकिन इन दोनों के बारे में अफवाह चारों तरफ फैली हुई है.