PBKS vs RR: राजस्थान की युवा पीढ़ी ने पंजाब किंग्स को किया IPL 2023 से बाहर, रोमांचक जीत के साथ रॉयल्स की प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

PBKS vs RR: राजस्थान की युवा पीढ़ी ने पंजाब किंग्स को किया IPL 2023 से बाहर, रोमांचक जीत के साथ रॉयल्स की प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को आईपीएल 2023 से बाहर कर दिया है. दोनों के आखिरी लीग मुकाबले में राजस्थान ने चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. उसे जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने छह विकेट गंवाकर दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. ध्रुव जुरेल ने विजयी छक्का लगाकर लीग स्टेज में अपनी व पंजाब की टीम का अभियान समाप्त किया. राजस्थान की तरफ से देवदत्त पडिक्कल (51) और यशस्वी जायसवाल (50) के अर्धशतकों के अलावा शिमरॉन हेटमायर ने 46 रन की आतिशी पारी खेली. पहले खेलते हुए पंजाब ने सैम करन (49), जितेश शर्मा (44) और शाहरुख खान (41) के दम पर पांच विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया. मेजबान टीम ने आखिरी दो ओवर में 46 रन बटोरे और मजबूत स्कोर खड़ा किया. राजस्थान की ओर से नवदीप सैनी 40 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे.

इस जीत से राजस्थान की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई. वह 0.148 की नेट रन रेट के साथ मुंबई इंडियंस (-0.128) से आगे है मगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (0.180) आगे है. अगर मुंबई, बैंगलोर और कोलकाता अपने-अपने आखिरी मुकाबले हार जाते हैं तब राजस्थान अंतिम चार में जा सकती है. 
 

बटलर का डक का महा रिकॉर्ड

 

जायसवाल का अर्धशतक और सीजन में 600 प्लस रन


जायसवाल ने इस बीच अर्धशतक पूरा किया. यह इस सीजन उनका चौथा पचासा रहा. वे 50 रन बनाने के बाद नाथन एलिस की गेंद पर रिवर्स स्वीप करते हुए लपके गए. उनकी पारी में आठ चौके शामिल रहे. उन्होंने इस सीजन अपने रनों की संख्या को 600 के पार पहुंचा दिया. फाफ डुप्लेसी (702) के बाद वे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 में 600 से ऊपर रन बनाए हैं. उनके जाने के बाद शिमरॉन हेटमायर ने कुछ बड़े शॉट लगाए और राजस्थान को लक्ष्य की तरफ ले गए. उन्हें रियान पराग से भी अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने 11 गेंद में एक चौके व दो छक्के से 20 रन बनाए. उन्होंने 18वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट होने से पहले दो छक्के लगाए.

 

आखिरी दो ओवर में 19 रन की दरकार थी. 19वें ओवर में हेटमायर ने सैम करन को दो चौके लगाते हुए जरूरी रनों की संख्या को नौ पर ला दिया मगर पांचवीं गेंद पर धवन ने एक गजब का कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया. हेटमायर ने 28 गेंद में चार चौकों व तीन छक्कों से 46 रन की विस्फोटक पारी खेली. राजस्थान को आखिरी छह गेंद में नौ रन की दरकार रही. स्ट्राइक पर थे ध्रुव जुरेल. उन्होंने पहली गेंद पर दो और दूसरी पर एक रन लिया. तीसरी गेंद पर बोल्ट ने एक रन लिया. अब तीन गेंद में पांच रन चाहिए थे. तब जुरेल ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया. 

 

पंजाब किंग्स की बैटिंग में क्या हुआ


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब का टॉप ऑर्डर राजस्थान की पेस बॉलिंग के आगे ढह गया. 50 रन पर चार बल्लेबाज निपट गए थे. ओपनर प्रभसिमरन सिंह (2) मैच की दूसरी ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को उनकी ही गेंद पर कैच थमा बैठे. अथर्व ताइडे ने आगाज अच्छा किया और तीन चौकों व एक छक्के से 19 रन बना लिए थे मगर इसी स्कोर पर नवदीप सैनी ने उन्हें पडिक्कल के हाथों कैच करा दिया. कप्तान धवन भी दो चौकों व एक छक्के से 17 रन बनाने के बाद एडम जैंपा की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. लियम लिविंगस्टन नौ रन बना सके और सैनी की गेंद पर बोल्ड हो गए. पंजाब को संकट से निकाला जितेश शर्मा और सैम करन की साझेदारी ने. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े.

 

इन दोनों ने शुरुआत में कोई जोखिम नहीं लिया और पिच व हालात को परखा. फिर जितेश ने हाथ खोले और राजस्थान पर पलटवार किया. उन्होंने तीन छक्कों व इतने ही चौकों से 44 रन की पारी खेली. वे बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में सैनी की गेंद पर लपके गए. उनके जाने के बाद करन और शाहरुख खान ने मिलकर तेजी से रन जुटाए. इन दोनों ने आखिरी पांच ओवर में 70 रन जोड़े. इनमें से 46 रन तो आखिरी 12 गेंद में आए. 18वां ओवर राजस्थान के कप्तान सैमसन ने युजवेंद्र चहल को दिया और यह दांव गलत साबित हुआ. शाहरुख और करन ने मिलकर तीन छक्के व दो चौके लगाए और 28 रन लूट लिए. आखिरी ओवर बोल्ट ने डाला और इसमें दो चौके व एक छक्का गया. करन 21 गेंद चार चौके व दो छक्के से 49 और शाहरुख 23 गेंद में चार चौके व दो छक्के से 41 रन की नाबाद पारी खेलकर लौटे. 

 

ये भी पढ़ें

Prithvi Shaw IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने पृथ्वी को बताया सीजन की सबसे बड़ी निराशा, कहा- उसे इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज करना चाहिए था

BCCI SGM: 2023 वर्ल्ड कप, WPL, घरेलू टीमों में ट्रेनर और फिजियो, सेक्सुअल हैरेसमेंट कमिटी समेत इन 5 मसलों पर होगा बड़ा फैसला

MS Dhoni Retirement पर चेन्नई सुपर किंग्स कैंप से आया जवाब, बैटिंग कोच ने बताया कब तक खेलेंगे धोनी