राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. उसने अपने आखिरी लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स को चार विकेट से मात दी. इस नतीजे के बाद राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है. अगर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने आखिरी मुकाबले हार जाते हैं तब यह टीम आगे जा सकती है. टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इस सीजन के खेल से खुश नहीं हैं. पंजाब किंग्स को हराने के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह के खिलाड़ी उनके पास हैं उन्हें देखते हुए अंक तालिका में जहां पर उनकी टीम है वह हैरान करता है.
सैमसन ने मैच के बाद कहा, 'हमारे पास क्वालिटी टीम है और अंक तालिका में हम जहां पर हैं वह चौंकाता है. पिछले कुछ मैचों में हम दबाव में थे.' राजस्थान ने इस सीजन का आगाज जोरदार तरीके से किया था. टीम ने पहले पांच में से चार मुकाबले जीत लिए थे. मगर फिर आखिरी 10 में से टीम तीन ही मुकाबले जीत सकी. इससे उसे प्लेऑफ का पेंच झेलना पड़ रहा है. टीम के पास जॉस बटलर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. साथ ही युवा प्लेयर्स में देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल ने अच्छा खेल दिखाया.
आरसीबी को पछाड़ने से चूका राजस्थान
जायसवाल की बैटिंग पर क्या बोले सैमसन
सैमसन ने युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी सराहा. उन्होंने इस सीजन एक शतक और चार अर्धशतक से 600 से ऊपर रन बनाए हैं. वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनके बारे में कप्तान ने कहा, 'मैं हरेक मैच में जायसवाल के बारे में बात कर रहा हूं. उसने परिपक्वता दिखाई है. ऐसा लगता है कि उसने 100 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं.'
ये भी पढ़ें
MS Dhoni Retirement पर चेन्नई सुपर किंग्स कैंप से आया जवाब, बैटिंग कोच ने बताया कब तक खेलेंगे धोनी
Jos Buttler Duck: जॉस बटलर के नाम हुआ IPL के एक सीजन में सर्वाधिक डक का रिकॉर्ड, जानिए कौन पीछे छूटे
Prithvi Shaw IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने पृथ्वी को बताया सीजन की सबसे बड़ी निराशा, कहा- उसे इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज करना चाहिए था