आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में रवींद्र जडेजा गुस्सा हो गए. सीएसके के ऑलराउंडर के गुस्से का शिकार हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन बने. यह हुआ मयंक अग्रवाल के कैच को पकड़ने की कोशिश के दौरान. जडेजा ने हैदराबाद के बल्लेबाज को अपनी ही गेंद पर लगभग लपक लिया था लेकिन क्लासेन बीच में आ गए जिससे कैच नीचे गिर गया. यह देखकर चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर गुस्सा हो गए. उन्होंने हाथों के इशारे से बताया कि हैदराबाद के खिलाड़ी ने कैसे गड़बड़ की. बाद में भी वे गुस्से में भरे नज़र आए और कुछ कहते दिखाई दिए. हालांकि जडेजा ने चार गेंद बाद मयंक अग्रवाल का विकेट स्टंपिंग के जरिए हासिल कर लिया. वे दो रन बना सके.
हैदराबाद की पारी का 14वां ओवर जडेजा ने डाला. इसमें पहली ही गेंद पर मयंक ने सामने की तरफ शॉट खेला और जडेजा ने भी फुर्ती दिखाते हुए इसे लपकने की कोशिश की. मगर गेंद जडेजा के दायीं तरफ गई जहां पर क्लासेन खड़े थे. जडेजा का बायां हाथ लगभग गेंद तक पहुंच गया था मगर वे क्लासेन से टकरा गए जिससे कैच नहीं हो सका. यह देखकर जडेजा गुस्से से तमतमा उठे. उन्होंने हाथों का इशारा करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज से कुछ कहा. हालांकि क्लासेन जानबूझ जडेजा व गेंद के बीच में नहीं आए थे. वे तो वापस क्रीज की तरफ मुड़े थे और उन्हें पता भी नहीं था कैच होने जा रहा है. उन्होंने हालांकि माफी भी मांग ली.
बाद में भी जडेजा इस घटना को भूल नहीं पाए. वे गुस्से में क्लासेन को कुछ कहते हुए गए. हैदराबाद का बल्लेबाज भी उनकी तरफ बढ़ा. अंपायर ने बीचबचाव किया और दोनों को अलग किया. इस वाकये के चार गेंद बाद जडेजा ने मयंक को धोनी के हाथों स्टंप करा दिया. इसके चलते कैच छूटना महंगा नहीं पड़ा. जडेजा ने इस दौरान भी क्लासेन को कुछ कहा और उनके जश्न में काफी खुशी थी.