RCB Playoff : हैदराबाद पर जीत के बाद अब IPL 2023 के प्लेऑफ तक कैसे पहुंचेगी आरसीबी, जानें नए समीकरण

RCB Playoff : हैदराबाद पर जीत के बाद अब IPL 2023 के प्लेऑफ तक कैसे पहुंचेगी आरसीबी, जानें नए समीकरण

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन का लीग स्टेज जहां अंतिम मुकाम पर चल रहा है. वहीं टीमों के बीच आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जाने को लेकर होड़ सी मच गई है. आरसीबी को अगर प्लेऑफ की रेस में जिंदा रहना था तो हैदराबाद को हर हाल में हराना था. कुछ हुआ भी वैसा और विराट कोहली की दमदार शतकीय पारी से आरसीबी ने हैदराबाद को 8 विकेट से धो डाला. जिसके बाद अब आरसीबी के प्लेऑफ में जाने को लेकर नए समीकरण सामने आए हैं.

गुजरात को हराना होगा 


कोहली वाली आरसीबी की टीम को अगर प्लेऑफ में जाना है तो अब एक बार फिर से अंतिम लीग स्टेज मैच में जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि उनका सामना अंतिम मैच में टेबल पर टॉप पर चलने वाली हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात से है. आरसीबी अगर गुजरात के खिलाफ मैच जीत लेती है तो लीग स्टेज में 16 अंकों के समाप्त करेगी. जबकि मुंबई इंडियंस भी अंतिम मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ जीत लेती है तो दोनों टीमों के 16-16 अंक हो जाएंगे. लेकिन आरसीबी का नेट रन रेट बेहतर है. जिससे वह क्वालीफाई कर सकती है.

अगर हार गई आरसीबी तो क्या होगा?


वहीं आरसीबी की टीम अगर गुजरात के खिलाफ मैच में हार जाती है. तब उसे चेन्नई, लखनऊ और मुंबई के भी अंतिम लीग मैच में हार की दुआ करनी होगी. इसके बाद नेट रन रेट के आधार पर टीमों का फैसला होगा. लेकिन अगर मुंबई की टीम अंतिम लीग मैच जीत जाती है और आरसीबी हार जाती है. इस स्थिति में मुंबई की टीम क्वालीफाई कर जाएगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli Century: फाफ डूप्लेसी और कोहली के बीच क्या है टैटू कनेक्शन, शतक जड़ने के बाद विराट ने कहा - हम दोनों को...

विराट कोहली और 18 नंबर जर्सी का क्या है खास कनेक्शन, पूर्व कप्तान ने कहा, टीम इंडिया और मेरे पिता...