आईपीएल के 16वें सीजन का 20वां मुकाबला शनिवार को होने वाले डबल हेडर में पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vd DC, Toss Update) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. दिल्ली और बैंगलोर दोनों टीमों ने बदलाव किया है. दिल्ली की टीम में शादी करके वापस आने वाले मिचेल मार्श की जहां रोवमैन पॉवेल की जगह वापसी हुई है. वहीं श्रीलंका के धाकड़ स्पिनर वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2023 का पहला मैच आरसीबी के लिए खेलंगे. उन्हें डेविड विली की जगह शामिल किया गया है. जबकि विजय कुमार वैशाक आरसीबी के लिए आईपीएल डेब्यू मैच खेलेंगे.
बैंगलोर का पलड़ा भारी
दिल्ली और बैंगलोर के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक कुल 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें दिल्ली के नाम 10 जीत तो बैंगलोर ने 16 मैचों में जीत हासिल की है. इस लिहाज से देखा जाए तो आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और घरेलू मैदान होने के चलते बैंगलोर की टीम जीत हासिल करना चाहेगी.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन :- डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान.