आईपीएल 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians) आमने-सामने हैं. यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि मुंबई इंडियंस पहले बैटिंग करने जा रही है. आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल, रीस टॉप्ली, माइकल ब्रेसवेल और फाफ डु प्लेसी के तौर पर चार विदेशी प्लेयर लिए हैं. मुंबई ने केवल तीन ही विदेशी चेहरे चुने जिनमें कैमरन ग्रीन, जोफ्रा आर्चर और टिम डेविड शामिल हैं.
टॉस जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि रात में काफी ओस होती है. प्रैक्टिस मैच के दौरान ऐसा दिखा था. उन्होंने कहा कि उनकी टीम में विदेशी कोटे के चार खिलाड़ियों में वह, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल और रीस टॉप्ली शामिल हैं. डुप्लेसी ने बैंगलोर में खेलने के अनुभव के बारे में भी बात की और कहा कि यह क्रिकेट खेलने के लिहाज से जबरदस्त स्टेडियम है. उन्होंने कहा कि प्लेऑफ में जाना पहला लक्ष्य है और इसके लिए अच्छी शुरुआत करना जरूरी है. टूर्नामेंट के 14 मैच होने के बाद बात की जा सकती है.
मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा कि इंपैक्ट प्लेयर के नियम के चलते अब टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर रही है. यहां पिच अच्छी लग रही है. मुंबई पिछली बार अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी. इस बारे में रोहित ने कहा कि पिछली बार की गलतियों को ठीक करने की कोशिश होगी. टीम में कुछ नए चेहरे भी आए हैं.
आरसीबी के लिए इस मुकाबले में जॉश हेजलवुड, रजत पाटीदार और वानिंदु हसारंगा जैसे खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं. हेजलवुड-पाटीदार चोटिल हैं तो हसारंगा अभी न्यूजीलैंड में खेल रहे हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं हालांकि वह इस सीजन में बिना जसप्रीत बुमराह के खेल रही है. हालांकि उसके पास जोफ्रा आर्चर के रूप में एक खतरनाक गेंदबाज है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, रीस टॉप्ली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, कर्ण शर्मा.
सब्सटीट्यूट- अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोड़, सोनू यादव और डेविड विली.
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नेहल वढ़ेरा, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, जोफ्रा आर्चर.
सब्सटीट्यूट- जेसन बहरनडॉर्फ, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, संदीप वॉरियर और रमनदीप सिंह.
ये भी पढ़ें