रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने तूफानी जीत के साथ आईपीएल 2023 का आगाज किया है. विराट कोहली (82) और फाफ डु प्लेसी (73) के अर्धशतकों के बूते आरसीबी ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आठ विकेट से रौंदा. जीत के लिए उसे 171 रन का लक्ष्य मिला था जो बैंगलोर ने 22 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. कोहली (Virat Kohli) ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया. उन्होंने 49 गेंद में छह चौके व पांच छक्के लगाए. कप्तान डु प्लेसी ने 43 गेंद में पांच चौकों व छह छक्कों से सजी पारी खेली. इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाबाद 84 रन के बूते सात विकेट पर 171 रन के स्कोर तक पहुंची. तिलक ने टीम को पहले चार विकेट पर 48 और फिर सात विकेट पर 123 रन के स्कोर से लड़ने लायक रनों तक पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में 46 गेंद खेली और नौ चौके व चार छक्के लगाए.
आरसीबी को कप्तान डुप्लेसी और कोहली ने तूफानी अंदाज में शुरुआत दी. पहले ओवर में दोनों ने सिंगल बटोरे और अरशद खान के दूसरे ओवर में पारी का पहला चौका कोहली के बल्ले से आया. अगले ओवर में डुप्लेसी ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए जेसन बेहरनडॉर्फ का स्वागत चौके और फिर लगातार दो छक्के के साथ किया. बेहरनडॉर्फ आईपीएल के पहले विदेशी इंपैक्ट प्लेयर हैं. कोहली ने भी कप्तान की देखादेखी जोफ्रा आर्चर को निशाने पर लिया. उन्होंने पहले चौका लगाया और फिर पांचवीं गेंद छक्का उड़ाया. पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर बिना नुकसान के 53 रन था.
कोहली-डुप्लेसी का तूफानी खेल
मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरन ग्रीन जब बॉलिंग के लिए आए तो डुप्लेसी ने रनों की दावत उड़ाई और दो चौके लगाने के बाद आखिरी गेंद पर छक्का ठोका. उन्होंने ऋतिक शौकीन को भी लगातार दो छक्के मारे और आईपीएल करियर की 26वीं और मुंबई के खिलाफ तीसरी फिफ्टी लगाई. कोहली के पीयूष चावला को लगाए सिक्स के साथ डुप्लेसी और उनके बीच तीसरी बार 100 रन की साझेदारी पूरी हुई. कोहली ने 38 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. यह उनका 50वां आईपीएल पचासा रहा. बेहरनडॉर्फ फिर से बॉलिंग के लिए आए तो कोहली-डुप्लेसी ने उन्हें पीटा. उनके ओवर से 16 रन लिए गए जो दो चौकों व एक छक्के से आए.
जब लग रहा था कि आरसीबी 10 विकेट से जीत सकती है तब अरशद खान ने डुप्लेसी को आउट कर मुंबई को पहली कामयाबी दिलाई. टिम डेविड ने यह कैच लिया. आउट होने से पहले बैंगलोर के कप्तान ने पांच चौके व छह छक्के लगाए.
तीसरे नंबर पर भेजे गए दिनेश कार्तिक ने तीन गेंद खेली मगर उनका खाता नहीं खुला और वे कैमरन ग्रीन के पहले आईपीएल शिकार बने. ग्लेन मैक्सवेल ने छक्के के साथ खाता खोला. उनके बल्ले से एक सिक्स और निकला. कोहली ने फिर अरशद को छक्का लगाकर मैच खत्म किया.
मुंबई की बैटिंग का हाल
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए मुंबई की बल्लेबाजी आरसीबी के आगे खुल नहीं सकी. इशान किशन 10 रन बना सके और मोहम्मद सिराज का शिकार बने. कप्तान रोहित शर्मा ने 10 गेंद खेली मगर रन एक ही बना सके. वे कीपर दिनेश कार्तिक के हाथों लपके गए. साढ़े 17 करोड़ रुपये पाने वाले कैमरन ग्रीन ने एक चौका लगाकर इरादे जाहिर किए मगर रीस टॉप्ली की एक कमाल की गेंद उनके स्टंप्स बिखेर गई. सूर्यकुमार यादव ने 15 रन बनाए. वे माइकल ब्रेसवेल की फिरकी में फंसे और पॉइंट पर शाहबाज अहमद को आसान सा कैच दे बैठे. 48 रन पर चार विकेट गिरने के बाद दो युवा बल्लेबाजों ने मुंबई को संभाला.
तिलक का शानदार खेल
तिलक वर्मा और नेहाल वढ़ेरा ने 50 रन की साझेदारी की और टीम को 100 रन के करीब ले गए. नेहाल ने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को लगातार दो छक्के जड़े जिनमें से एक 101 मीटर का था. तीसरे छक्के के लालच में वे कोहली को कैच दे बैठे. नेहाल ने 13 गेंद में 21 रन बनाए. टिम डेविड (4) और ऋतिक शौकीन (5) भी सस्ते में निपट गए. मगर तिलक ने अंत तक लड़ाई जारी रखी. उन्होंने अरशद खान के साथ आठवें विकेट के लिए 38 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को 171 रन के स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने पारी की आखिरी गेंद को हैलीकॉप्टर शॉट के जरिए छह रन के लिए भेजा. वे 46 गेंद में नौ चौकों व चार छक्कों से नाबाद 84 रन बनाकर लौटे. उन्होंने आईपीएल में तीसरी बार अपना पचासा ठोका.
ये भी पढ़ें