Ricky Ponting : चेन्नई के खिलाफ 34 डॉट गेंद खेलना बना दिल्ली का 'काल', हेड कोच पोंटिंग ने लगाई लताड़

Ricky Ponting : चेन्नई के खिलाफ 34 डॉट गेंद खेलना बना दिल्ली का 'काल', हेड कोच पोंटिंग ने लगाई लताड़

आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन को दिल्ली कैपिटल्स की टीम कभी याद नहीं रखना चाहेगी. शुरुआती 5 मैचों में लगातार हार से ही जहां उनकी टीम के लिए वापसी की राह मुश्किल हो चली थी. वहीं चेन्नई के खिलाफ 168 रनों के लक्ष्य का पीछा भी दिल्ली के बल्लेबाज नहीं कर सके. जिससे उनके हेड कोच रिकी पोंटिंग काफी निराश दिखे और उन्होंने टीम के बल्लेबाजों की लताड़ लगा डाली है.

 

डॉट गेंद से हारी टीम 


चेन्नई के दिए गए 168 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर तक 8 विकेट पर सिर्फ 140 रन ही बना सकी और उसे 27 रनों की हार का सामना करना पड़ा. इस पर कोच पोंटिंग ने कहा, "मिडिल के ओवर में हमारे बल्लेबाजों ने करीब 34 गेंद डॉट खेली. जिससे मैच में हम पिछड़ गए. अगर आप किसी मैच में इतनी ज्यादा डॉट गेंद खेलेंगे तो चेज करते समय कभी जीत हासिल नहीं कर सकते हैं."

 

पहले ओवर में ही गंवा देते हैं विकेट


पोंटिंग ने आगे कहा, "इस सीजन मेरे हिसाब से शायद पांचवां, छठा या शायद सातवां मौका था. जब हमने मैच के पहले ओवर में ही विकेट गंवाया है. एक बार तो याद है मुझे कि पहले ओवर में ही दो विकेट गिर गए थे. इस एरिया पर हमें काम करने की जरूरत है और जाहिर सी बात है. इन सभी कारणों से हम मैच गंवा बैठे."

 

पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा 


दिल्ली की टीम में शामिल ओपनर पृथ्वी शॉ इस सीजन कुछ कमाल नहीं कर सके और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. इस पर पोंटिंग ने कहा, "ये फैक्ट है कि शॉ नहीं खेल रहे हैं. इसका नतीजा यही है कि वह ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सके. जिसकी हमें उनसे उम्मीद थी. अभी तक वह अपने मिलने वाले मौकों का दोनों हाथ से फायदा नहीं उठा सके हैं."

 

वहीं चेन्नई के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने कहा, "एक मैच को कैसे खेला जाना है. ये जीत उसी का नतीजा है. हमने खिलाड़ियों को अधिक जोखिम भरे शॉट्स खेलने के लिए कहा है और एक पारी को जिस तरह से वह सभी बनाते हैं वह थोड़ा अलग है. लेकिन मैं छोटी पारियों से काफी खुश हूं."

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni : दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को कैसे मिली दमदार जीत, कप्तान धोनी ने कहा - मैं चाहता था कि...
Ravindra Jadeja : 'मैं 7 नंबर पर आता हूं तो फैंस गुस्सा हो जाते हैं...', धोनी को लेकर जडेजा ने क्यों कहा ऐसा?