कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के निराशाजनक आईपीएल 2023 (IPL 2023) अभियान में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपने पैर जमीन पर रखना चाहते हैं और अभी भारतीय टीम में चयन के बारे में नहीं सोच रहे. मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटंस पर केकेआर की जीत में पांच छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू आईपीएल 2023 में अपनी टीम के शीर्ष बल्लेबाज और फिनिशर के रूप में उभरे. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने का दावेदार बताया.
रिंकू ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ केकेआर की एक रन की हार के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इस तरह के सत्र से किसी को भी बहुत अच्छा लगेगा लेकिन मैं अभी इतनी दूर तक नहीं सोच रहा हूं कि मुझे भारतीय टीम में चुना जाएगा.’ 25 साल के रिंकू ने मौजूदा सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ते हुए 33 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए और लखनऊ के खिलाफ केकेआर को रोमांचक जीत के करीब ले गए. केकेआर के लिए सत्र में रिंकू ने 59.25 के औसत और 149 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए.
सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत के लिए आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाने की जरूरत थी. यह गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले जैसी स्थिति थी जब रिंकू ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से निश्चिंत था और सोचा कि जो भी होगा देखा जाएग. हां, (कोलकाता नाइट राइडर्स) लगातार पांच छक्के मारने का विचार मेरे दिमाग में आया था. मैं सिर्फ एक गेंद (छक्का मारने से) से चूक गया और यह चौका हो गया.’
एंडी फ्लॉवर ने रिंकू को माना टीम इंडिया का दावेदार
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कोच एंडी फ्लॉवर का मानना है कि रिंकू सिंह अपने शांत व्यवहार और सफलता की भूख के साथ भारतीय टीम में जगह बनाने का संभावित दावेदार है. फ्लॉवर ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘रिंकू ने फिर से उन्हें इतना करीब लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी, क्या ऐसा नहीं था? हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे लेकिन अगर वे इसे वहां से जीतते तो यह वास्तव में आश्चर्यजनक होता. वह वास्तव में शारीरिक रूप से प्रतिभाशाली व्यक्ति की तरह दिखता है. उसमें सफलता की भूख नजर आती है और साथ ही वह विनम्र भी है. वह क्या कर सकता है इसे लेकर वह आश्वस्त है- वह वास्तव में अच्छा पैकेज है. देश में बल्लेबाजी में इतनी प्रतिभा है. वह दिखा रहा है कि वह दबाव में भी ऐसा कर सकता है, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का एक महत्वपूर्ण पहलू है. मुझे लगता है कि उसका भविष्य उज्जवल है.’
ये भी पढ़ें
RCB की टेंशन हुई दोगुनी, गुजरात टाइटंस में शामिल हुआ ये विदेशी गेंदबाज, बल्लेबाजों को कर चुका है खूब तंग
RCB vs GT: बारिश तोड़ सकती है विराट कोहली का प्लेऑफ्स में पहुंचने का सपना? जानें कैसा रहेगा बैंगलोर में मौसम का हाल
IPL 2023: 14 सीजन और 12वीं बार प्लेऑफ्स में पहुंची धोनी एंड कंपनी, आखिरी क्या है CSK की IPL में कामयाबी का राज?