MI vs PBKS : मुंबई को मिली तीसरी हार के बाद भी क्यों खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, बताई ये असली वजह

MI vs PBKS : मुंबई को मिली तीसरी हार के बाद भी क्यों खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, बताई ये असली वजह

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI vs PBKS) ने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल करके अपनी लय बना रखी थी. मगर पंजाब किंग्स के दमदार खिलाड़ी पहले मुंबई के घर में घुसे फिर स्टंप्स तोड़कर वानखेड़े में हार का स्वाद चखाया. हालांकि इस हार के बाद भी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा चिंतित नहीं दिखे. बल्कि उन्होंने अपनी ख़ुशी भी जाहिर कर डाली. जबकि मुंबई के वानखेड़े के मैदान में जैसे-जैसे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के स्टंप टूट रहे थे. वहां बठे फैंस का दिल भी पसीज रहा था.


अर्शदीप ने किया कमाल 


पंजाब के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 214 रन बनाए. इसके बाद मुंबई के सूरमा भी बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने माकूल जवाब दिया. लेकिन जब 6 गेंदों पर 16 रन का रोमांचक आखिरी ओवर आया तो अर्शदीप सिंह की स्टंप तोड़ गेंदबाजी का मुंबई के बल्लेबाज जवाब नहीं दो सके. जिससे उन्हें 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. अर्शदीप ने आखिरी ओवर में तिलक वर्मा और नेहल वढेरा दोनों के मिडिल स्टंप को लगातार दो गेंद पर बीच से दो टुकड़ों में तोड़ दिया. यहीं से मुंबई की टीम मैच में पीछे हो गई और उसे 13 रन से हार का सामना करना पड़.

सूर्यकुमार ने मचाई थी तबाही 


हालांकि इस मैच में पिछले काफी दिनों से खराब फॉर्म से परेशान चलने वाले सूर्यकुमार का बल्ला जमकर गरजा. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद पर सात चौके और तीन छक्के से जहां 57 रन की पारी खेली. वहीं कैमरन ग्रीन ने 43 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के से 67 रनों की दमदार पारी खेली. मगर इसके बावजूद लक्ष्य बड़ा होने के चलते मुंबई को जीत नहीं मिली तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हमने मैदान में कई गलतियां की है. लेकिन मैं अपने खिलाड़ियों के कंधे झुकने नहीं दूंगा. उनसे कहूंगा कि आगे देखो अभी भी हमारे खाते में तीन जीत दर्ज है."

ये भी पढ़ें :- 

Arshedp Singh, Video : 6 गेंद 12 रन का रोमांच, फिर अर्शदीप ने स्टंप के किए दो टुकड़े, जीत के बाद कहा - IPL से पहले....

Mohit Sharma : 6 गेंद 16 रन के रोमांच में किस प्लान से मोहित शर्मा ने गुजरात को दिलाई जीत, कहा - हार्दिक पहली बॉल से...