DC vs MI : दिल्ली में जीत के बाद रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका को लगाया वीडियो कॉल, ऐसे मनाया जश्न

DC vs MI : दिल्ली में जीत के बाद रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका को लगाया वीडियो कॉल, ऐसे मनाया जश्न

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपनी कप्तानी में एक दो नहीं बल्कि पांच बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले काफी दिनों से इस मंच पर बड़ी पारी खेलने को बेताब थे. पिछले सीजन नंबर 10 पर रहने वाली मुंबई को इस सीजन भी शुरुआती दो मैचों में हार झेलनी पड़ी थी. जिससे मुंबई को आईपीएल खिताब जीतने के लिए एक जीत के डोज की काफी जरूरत थी. दिल्ली के खिलाफ मैच में वही हुआ और रोहित शर्मा ने जहां बल्ले से 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तो उनकी टीम ने तीसरे मैच में पहली जीत का स्वाद चखा. इस ख़ास जीत के बाद रोहित शर्मा को वीडियो कॉल पर पत्नी रितिका से बातचीत करते देखा गया. यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रोहित ने पत्नी को लगाया वीडियो कॉल 


आईपीएल के 16वें सीजन में पहली जीत मिलने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश थे और उन्होंने पत्नी रितिका को वीडियो कॉल लगा डाला. मैदान पर वह रितिका से बाते करते हुए नजर आए और कैमरे पर उन्होंने रितिका की तस्वीर भी दिखाई. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं रोहित को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. 

DC vs MI: 19वें ओवर में इस गेंदबाज ने निकाला दिल्ली का दम, विकेट गिरे चार, रन बना सिर्फ एक
2023 World Cup से पहले स्टेडियमों की कायापलट करेगा BCCI, खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये, जानिए कहां-कहां होगा उद्धार