इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फिलहाल सारा फोकस राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) पर शिफ्ट हो चुका है. राजस्थान की टीम पहले पायदान पर है जबकि लखनऊ की टीम दूसरे पायदान पर. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जयपुर में टक्कर की शुरुआत हो चुकी है जहां संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान की टीम ने अब तक 5 मुकाबलों में से कुल 4 मुकाबले जीते हैं. वहीं पिछले मुकाबले में राजस्थान की टीम को गुजरात के खिलाफ तीन विकेट से जीत मिली थी.
टॉस के बाद क्या बोले दोनों कप्तान
टॉस जीतने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. ये काफी अच्छी विकेट है. जयपुर में 4 साल बाद आकर काफी अच्छा लग रहा है. हमें बस ये देखना होगा कि हम दबाव में कैसा प्रदर्शन करते हैं. हमारी टीम निडर है. टीम में सिर्फ एक बदलाव है. जेसन होल्डर अंदर हैं जबकि जम्पा बाहर हैं.
वहीं केएल राहुल ने टॉस के बाद कहा कि, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. यहां पहला मुकाबला है. ये काफी जरूरी है कि हम अच्छी शुरुआत करें और स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगे. हमने हर मुकाबले में अच्छा किया है. हमारे पास बैट और बल्ले के साथ अच्छा करने के लिए खिलाड़ी हैं. हमारी टीम अच्ची है. हम लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन रखना चाहेंगे. क्विंटन मैच में नहीं हैं. उन्हें और कुछ समय का इंतजार करना होगा.
दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था और इस मुकाबले में टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी. ऐसे में दोनों जीत की लय बरकार रखना चाहेंगे. राजस्थान की तरफ से फिलहाल सबसे ज्यादा रन जोस बटलर के नाम है. इस बल्लेबाज ने 204 रन ठोके हैं.
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों की बात की जाए तो संजू सैमसन की टीम भारी है. इंडियन प्रीमियर लीग में इन दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं जिन्हें राजस्थान की टीम जीतने में सफल रही. ये दोनों मुकाबले बीते आईपीएल 2022 में हुए थे. यानी की लखनऊ ने अब तक राजस्थान के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं जीता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयूष बडोनी, नवीन उल हक, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें:
क्यों धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना चाहते हैं सुनील गावस्कर, देखना चाहते हैं माही का गुस्सा, कहा- बनना चाहता हूं इस टीम का हिस्सा
इस भारतीय क्रिकेटर को अपनी रिटायर्ड जर्सी सौंपना चाहते हैं एबी डिविलियर्स, पिछले सीजन लगा चुका है बल्ले से आग