RRvsPBKS: साढ़े 18 करोड़ के खिलाड़ी ने बिखेरी चमक, आखिरी ओवर में टूटा राजस्थान का दिल, पंजाब की सनसनीखेज़ जीत

RRvsPBKS: साढ़े 18 करोड़ के खिलाड़ी ने बिखेरी चमक, आखिरी ओवर में टूटा राजस्थान का दिल, पंजाब की सनसनीखेज़ जीत

RR vs PBKS IPL 2023: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को पांच रन से मात दी. उसकी जीत के हीरो टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में 15 रन बचाए और राजस्थान को उसके घर में हराया. साढ़े 18 करोड़ रुपये पाने वाले करन ने आखिरी ओवर में केवल 10 रन दिए जिससे मेजबान टीम सात विकेट पर 192 रन ही बना सकी. उसकी ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए जिसमें पांच चौके व एक छक्का शामिल रहे. पंजाब की ओर से नाथन एलिस सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने 30 रन देकर चार शिकार किए. पंजाब ने पहले खेलते हुए कप्तान शिखर धवन (86) और प्रभसिमरन सिंह (60) के अर्धशतकों की मदद से चार विकेट पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया. धवन ने आईपीएल में अपना 50वां अर्धशतक बनाया. उनकी पारी में नौ चौके व तीन छक्के शामिल रहे. प्रभसिमरन ने सात चौकों वे तीन छक्कों से अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी बनाई.

 

मैच के आखिरी चार ओवर में राजस्थान ने मैच में हलचल मचाई. 16वें ओवर तक टीम छह विकेट पर 129 रन बनाकर जूझ रही थी. मगर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर ने मिलकर पंजाब के खेमे में हड़कंप मचा दिया. इन दोनों ने 17वें ओवर में 16, 18वें ओवर में 19 और 19वें ओवर में 18 रन बटोरकर राजस्थान को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. मगर आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बन पाए. इसमें हेटमायर रन आउट भी हो गए. उन्होंने 18 गेंद में एक चौके व तीन छक्के लगाकर 36 रन बनाए. जुरेल 15 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 32 रन बनाकर नाबाद रहे.
 

अश्विन के साथ ओपनिंग

 

राजस्थान की ओपनिंग साझेदारी में तब्दीली देखने को मिली. बटलर की जगह अश्विन और यशस्वी जायसवाल आए. जायसवाल ने पहली ही गेंद पर सैम करन को छक्का लगाकर राजस्थान की धांसू शुरुआत की. मगर अर्शदीप ने उन्हें दूसरे ही ओर में रवाना कर पंजाब को पहली कामयाबी दिलाई. 10 साल बाद ओपनिंग में उतरे अश्विन का खाता नहीं खुला और वे अर्शदीप के दूसरे शिकार हो गए. बटलर ने चौके के साथ खाता खोला. फिर एक छक्का लगाया. मगर नाथन एलिस ने अपनी गेंद से उन्हें फंसाया और फिर खुद ही कैच भी लपक कर राजस्थान को जोर का झटका दिया. कप्तान संजू सैमसन ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को 100 रन के करीब ले गए.

 

जुरेल-हेटमायर का धमाल

 

कमाल के रंग में दिख रहे संजू एक हवाई शॉट खेलकर आउट हुए. वे एलिस की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट के हाथों लपके गएय. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके व एक छक्का लगाया. लॉकल बॉय रियान पराग ने भी आते ही चमक बिखेरी और छक्के से खाता खोला. पड्डिकल पांचवें नंबर पर खेलने उतरे और वे किसी भी पल भरोसे में नहीं दिखे. गेंद उनके बल्ले से कनेक्ट ही नहीं हो रही थी. 26 गेंद में 21 रन बनाने के बाद एलिस ने ही उनकी पारी का अंत किया. एलिस ने पराग के पराक्रम को भी खत्म किया और राजस्थान को मुश्किल में फंसा दिया. इससे उसका स्कोर छह विकेट पर 124 रन हो गया. लग रहा था कि पंजाब आसान जीत दर्ज कर लेगा लेकिन हेटमायर और जुरेल ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 27 गेंद में 62 रन जोड़े और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. मगर आखिरी ओवर में करन ने राजस्थान के मंसूबों पर पानी फेर दिया. 

 

पंजाब की विस्फोटक ओपनिंग


प्रभसिमरन और धवन ने मिलकर पहले बैटिंग के न्योते का पूरा फायदा उठाया और पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़ दिए. धवन की तुलना में प्रभसिमरन ने विस्फोटक अंदाज अपनाया. उन्होंने पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट को चौका लगाया. फिर केएम आसिफ की गेंद को स्क्वेयर लेग के ऊपर से उड़ाकर मैच का पहला छक्का अपने नाम किया. चौथे ओवर में उन्होंने आसिफ की फिर धुनाई की और तीन चौके व एक छक्के से 19 रन लूटे. अश्विन को भी पहले ओवर में दो चौके जड़े. इससे पंजाब ने पावरप्ले की समाप्ति बिना नुकसान के 63 रन के साथ की.

 

प्रभसिमरन ने दो रन लेकर 28 गेंद में अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी पूरी की. वे 10वें ओवर में जेसन होल्डर का शिकार बने. जॉस बटलर ने लॉन्ग ऑफ से दौड़कर जोरदार कैच लपका. इसके बाद धवन के एक शॉट ने भानुका राजपक्षा को घायल कर दिया और उन्हें एक रन पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. जितेश शर्मा ने अपने अंदाज के अनुसार ही बल्लेबाजी की और 16 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 27 रन की पारी खेली. धवन ने 36 गेंद में 50 रन पूरे किए जो उनका इस टूर्नामेंट का 50वां पचासा रहा. वे तीसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने आईपीएल में 50 फिफ्टी लगाई हैं.

 

पंजाब का मिडिल ऑर्डर हालांकि ढह गया और सिकंदर रजा (1) और शाहरुख खान (11) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. मगर धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को 200 के पास पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके व तीन छक्के लगाए. राजस्थान की तरफ से जेसन होल्डर सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने दो विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत साथियों से मिलने पहुंचे दिल्ली के ड्रेसिंग रूम, अक्षर को पुचकारा, गुजरात टाइटंस ने भी जाना हाल, देखिए Video
IPL 2023 के बीच टीम इंडिया का ये स्टार इंग्लैंड में बन गया कप्तान, धोनी के साथ बन चुका है आईपीएल चैंपियन

एमएस धोनी को वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने दिया आशीर्वाद, कहा- तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं, देखिए वीडियो