CSK vs RR : धोनी के छक्के देख चकरा गया था संजू सैमसन का माथा, कहा - 'रिसर्च, डाटा व प्लान सब धरा रह गया'

CSK vs RR : धोनी के छक्के देख चकरा गया था संजू सैमसन का माथा, कहा - 'रिसर्च, डाटा व प्लान सब धरा रह गया'

आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में इन दिनों काफी रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से जीत और हार का फैसला अंतिम गेंद पर तय हो रहा है. इसी कड़ी में चेन्नई के लिए अंतिम ओवरों में जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए थे. चेन्नई को जीत के लिए अंतिम गेंद पर पांच रन की दरकार थी. मगर संदीप शर्मा ने सटीक यॉर्कर डालकर सिर्फ एक रन दिया और राजस्थान ने साल 2008 के बाद चेन्नई में 15 सालों बाद पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज कर डाली. जिस पर संजू सैमसन ने कहा कि जब धोनी क्रीज पर होते हैं तो कुछ भी काम नहीं करता.

 

अंतिम ओवर का रोमांच


राजस्थान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम ओवर यानि 6 गेंदों पर 21 रन की दरकार थी. तभी राजस्थान के लिए अंतिम ओवर लेकर संदीप शर्मा आए और पहली दो गेंद वाइड फेंक दी. जबकि इसके बाद सटीक यॉर्कर से वापसी करते हुए धोनी के सामने डॉट गेंद फेंकी. जबकि दूसरी और तीसरी गेंद पर धोनी ने दो दमदार छक्के जड़ डाले. जबकि चौथी और पांचवी गेंद पर सिंगल आया. अब एक गेंद पर चेन्नई को 5 रन चाहिए थे लेकिन धोनी सिंगल ही ले सके. जिससे चेन्नई को तीन रन की हार मिली.

 

धोनी के सामने सारी रिसर्च फेल हो जाती है 


धोनी ने मैच के दौरान 17 गेंदों पर तूफानी अंदाज में एक चौका जबकि तीन छक्के से 32 रनों की नाबाद पारी खेली. मैच के बाद धोनी की बल्लेबाजी के बारे में संजू सैमसन ने कहा, "मैंने उनके खिलाफ काफी मेहनत की थी. रिसर्च टीम के साथ बैठकर डेटा कलेक्ट करके मैंने प्लानिंग बनाई थी. लेकिन धोनी जब हिट कर रहे थे तो मेरे दिमाग में कई सारे विचार चलने लगे थे. इसलिए मुझे लगता है कि उनके खिलाफ ये सबकुछ भी काम नहीं करता है."

 

वहीं संजू ने जीत के बाद अपनी टीम के बारे में कहा, "इस जीत का श्रेय टीम के हर एक खिलाड़ी को जाता है. सभी के अंदर एक जीतने की चाहत थी. जैम्पा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर इस्तेमाल करना सही रहा."

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL CSK vs RR: अनहोनी को होनी नहीं कर सके धोनी, आख‍िरी 5 ओवर्स की कहानी, CSK जीतते-जीतते ...

CSK vs RR : चेन्नई से जीत के बीच राजस्थान कर बैठा ये बड़ी गलती, कप्तान संजू सैमसन को मिली सजा