Sandeep Sharma Yorker: नीलामी में रहा अनसोल्ड, 'बैकडोर' से ली IPL में एंट्री, फिर 3 यॉर्कर से तोड़ा धोनी का दिल

Sandeep Sharma Yorker: नीलामी में रहा अनसोल्ड, 'बैकडोर' से ली IPL में एंट्री, फिर 3 यॉर्कर से तोड़ा धोनी का दिल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. टी20 लीग में मैच के रोमांच का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में जबसे रिंकू सिंह ने केकेआर को अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर भौकाली जीत दिलाई है. तबसे लेकर अभी तक लगभग हर एक मुकाबला अंतिम गेंद तक जा रहा है. इस कड़ी में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने दुनिया के नंबर वन फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी को अंतिम गेंद पर छक्का जड़ने का कोई मौका नहीं दिया. उनकी घातक यॉर्कर से राजस्थान ने चेन्नई के गढ़ में साल 2008 के 15 साल बाद पहली जीत दर्ज की. संदीप वही है, जिन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया तो किस्मत ने पलटा खाकर अब उन्हें फिर से इस लीग का हीरो बना दिया है.


संदीप शर्मा की तीन यॉर्कर और टूटा धोनी का दिल 


राजस्थान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम ओवर यानि 6 गेंदों पर 21 रनों की दरकार थी. जबकि उसकी तरफ से चेन्नई के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा और वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर दमदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी राजस्थान के लिए अंतिम ओवर लेकर संदीप शर्मा आए और पहली दो गेंद वाइड फेंक दी. जबकि इसके बाद सटीक यॉर्कर से वापसी करते हुए धोनी के सामने डॉट गेंद फेंकी. पहली यॉर्कर डालने के बाद दूसरी और तीसरी गेंद संदीप से यॉर्कर ही फेंकने के चक्कर में फुलटॉस गिरी और धोनी ने दो छक्के लगातार जड़ डाले. अब चेन्नई को तीन गेंदों में सात रन की दरकार थी. तभी संदीप ने चौथी गेंद धोनी को ऑफ स्टंप की तरफ लेंथ डिलीवरी डाली और इस पर सिंगल आया. 5वीं गेंद जडेजा को वाइड यॉर्कर डाली और वह भी सिंगल ही ले सके. इसके बाद अंतिम यानि 6वीं और ओवर की तीसरी यॉर्कर संदीप ने धोनी के पंजे के पास जड़ में डाली और एक गेंद में पांच रन की दरकार में चेन्नई सिर्फ एक रन बना सकी. जिससे उसे तीन रन से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ सीएसके को जीत ना दिलाने से धोनी का दिल भी टूट गया.

 

IPL 2023 नीलामी में नहीं बिके थे संदीप 


पंजाब से आने वाले संदीप ने पूरे मैच के दौरान तीन ओवर के स्पेल में 30 रन दिए और अंतिम ओवर में धोनी को मात देकर बाजीगर बन गए. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर संदीप के नाम के चर्चे हैं और सभी फैंस जानना चाहते हैं कि कैसे उन्होंने आईपीएल 2023 में जगह बनाई. संदीप की बात करें तो आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. आईपीएल इतिहास के 104 मैचों में 114 विकेट चटकाने वाले संदीप को जब नहीं खरीदा गया तो वह काफी हैरान थे. उन्होंने ट्वीट भी किया कि मैं हरान हूं कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ. हालांकि इसके बाद संदीप की किस्मत पलटी.

 

प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान से आया बुलावा 


राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2023 से पहले बड़ा झटका लगा और पता चला कि उसके धाकड़ तेज गेंदबाज प्रसिद्द कृष्णा आईपीएल के 16वें सीजन में नहीं खेल सकेंगे. जिसके बाद राजस्थान ने फ़ौरन इस गेंदबाज की तरफ रुख किया और संदीप शर्मा को 50 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में ना सिर्फ शामिल किया बल्कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी दिया. राजस्थान के लिए अब संदीप मैच विनर साबित हुए और आईपीएल में अभी तक 106 मैचों में 116 विकेट चटका चुके हैं. संदीप साल 2013 से लगातार आईपीएल में खेलते आ रहे हैं और पंजाब व हैदराबाद जैसी टीमों का भी हिस्सा रह चुके हैं. इतना ही नहीं साल 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली अंडर-19 टीम इंडिया का भी वह हिस्सा रह चुके हैं.   

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL CSK vs RR: अनहोनी को होनी नहीं कर सके धोनी, आख‍िरी 5 ओवर्स की कहानी, CSK जीतते-जीतते ...

CSK vs RR : चेन्नई से जीत के बीच राजस्थान कर बैठा ये बड़ी गलती, कप्तान संजू सैमसन को मिली सजा