Sandeep Sharma Yorker: नीलामी में रहा अनसोल्ड, 'बैकडोर' से ली IPL में एंट्री, फिर 3 यॉर्कर से तोड़ा धोनी का दिल

Sandeep Sharma Yorker: नीलामी में रहा अनसोल्ड, 'बैकडोर' से ली IPL में एंट्री, फिर 3 यॉर्कर से तोड़ा धोनी का दिल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. टी20 लीग में मैच के रोमांच का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में जबसे रिंकू सिंह ने केकेआर को अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर भौकाली जीत दिलाई है. तबसे लेकर अभी तक लगभग हर एक मुकाबला अंतिम गेंद तक जा रहा है. इस कड़ी में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने दुनिया के नंबर वन फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी को अंतिम गेंद पर छक्का जड़ने का कोई मौका नहीं दिया. उनकी घातक यॉर्कर से राजस्थान ने चेन्नई के गढ़ में साल 2008 के 15 साल बाद पहली जीत दर्ज की. संदीप वही है, जिन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया तो किस्मत ने पलटा खाकर अब उन्हें फिर से इस लीग का हीरो बना दिया है.

IPL 2023 नीलामी में नहीं बिके थे संदीप 


पंजाब से आने वाले संदीप ने पूरे मैच के दौरान तीन ओवर के स्पेल में 30 रन दिए और अंतिम ओवर में धोनी को मात देकर बाजीगर बन गए. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर संदीप के नाम के चर्चे हैं और सभी फैंस जानना चाहते हैं कि कैसे उन्होंने आईपीएल 2023 में जगह बनाई. संदीप की बात करें तो आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. आईपीएल इतिहास के 104 मैचों में 114 विकेट चटकाने वाले संदीप को जब नहीं खरीदा गया तो वह काफी हैरान थे. उन्होंने ट्वीट भी किया कि मैं हरान हूं कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ. हालांकि इसके बाद संदीप की किस्मत पलटी.

ये भी पढ़ें :- 

IPL CSK vs RR: अनहोनी को होनी नहीं कर सके धोनी, आख‍िरी 5 ओवर्स की कहानी, CSK जीतते-जीतते ...

CSK vs RR : चेन्नई से जीत के बीच राजस्थान कर बैठा ये बड़ी गलती, कप्तान संजू सैमसन को मिली सजा