Shubman Gill : एबी डिविलियर्स ने शुभमन गिल नहीं बल्कि इस शतकवीर को बताया IPL 2023 का बेस्ट खिलाड़ी

Shubman Gill : एबी डिविलियर्स ने शुभमन गिल नहीं बल्कि इस शतकवीर को बताया IPL 2023 का बेस्ट खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग का 2023 (IPL 2023) सीजन समाप्ति की तरफ आ गया है. इस सीजन जहां कई अनुभवी खिलाड़ियों ने रन बरसाए तो कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी बल्ले से रन बरसाकर धमाल मचाया. इस बीच साउथ अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2023 सीजन का सबसे बेस्ट खिलाड़ी तीन शतक जड़ने वाले शुभमन गिल को नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के तूफानी ओपनर यशस्वी जायसवाल को चुना है.

यशस्वी जायसवाल को बताया बेस्ट खिलाड़ी 


यशस्वी जायसवाल का नाम चुनते हुए आरसीबी के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा कि मेरे विचार से निश्चित रूप से यशस्वी जायसवाल इस सीजन के सबसे बेस्ट बलेल्बाज रहे. उनके पास क्रिकेट की किताब के सारे शॉट्स मौजूद हैं. उनका विकेट पर शांत स्वभाव और संयम मुझे काफी पसंद आया. जब भी वह गेंदबाजों पर हावी होते हैं तो काफी कंट्रोल में रहते हैं. गिल काफी आगे जा चुके है और यशस्वी को अभी आगे का रास्ता तय करना है. उनके पास भी महान बनने की सभी एबिलिटी हैं.

इस सीजन जायसवाल ने ठोके 625 रन 


यशस्वी जायसवाल की बात करें तो साल 2020 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने पहली बार अपनी टीम में शामिल किया था. जायसवाल को पहले सीजन सिर्फ तीन मैच ही खेलने को मिले थे. इसके बाद साल 2021 के 10 मैचों में उन्होंने 249 रन बनाए जबकि 2022 सीजन में उनके बल्ले से 10 मैचों में 258 रन ही आए. मगर इसके बाद जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी में तमाम बदलाव किए और आईपीएल 2023 सीजन में 14 मैचों में एक शतक के दमपर 48.08 की दमदार औसत से 625 रन ठोक डाले. जिसके चलते उनका चयन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप वाली टेस्ट टीम इंडिया में भी स्टैंड बाय प्लेयर के तौरपर हुआ है. अब यशस्वी जल्द ही सीमित ओवर की टीम इंडिया में भी जगह बनाना चाहेंगे. वहीं गिल इस आईपीएल 2023 सीजन 16 मैचों में तीन शतक से 851 रन ठोककर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में आगे चल रहे हैं.  

MS Dhoni Last Match : धोनी और बारिश का खराब है कनेक्शन, 2019 के बाद लिया था संन्यास, क्या IPL 2023 फाइनल होगा आखिरी मैच?

IPL 2023 Final, CSK vs GT : चेन्नई और गुजरात का फाइनल बारिश ने बिगाड़ा, धोनी के फैंस ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर बिताई रात, देखें Video