शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के क्वालीफायर 2 में कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी शतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. गिल का इस सीजन में ये तीसरा शतक था जिसकी बदौलत गुजरात ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग टोटल खड़ा किया. इस तरह फाइनल में गुजरात की टीम ने दूसरी बार जगह बनाई. गिल फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गिल ने मुंबई के खिलाफ 129 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 32 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया था.
गिल ठोक चुके हैं अब तक 3 शतक
अपनी पारी में गिल ने 7 चौके और 10 छक्के लगाए थे. इस तरह टाइटंस ने आईपीएल का अपना सबसे बड़ा स्कोर यानी की 233 रन ठोके. कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज होने के बाद गिल को आईपीएल 2022 नीलामी गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम के भीतर शामिल किया. गुजरात ने गिल को 8 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन अब इन सबके बीच न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टाइरिस ने बड़ा बयान दे दिया है.
गिल हैं विराट का युवा रूप: स्कॉट स्टाइरिस
जियो सिनेमा पर बात करते हुए स्कॉट ने कहा कि, मुझे लगता है कि, एक तरफ केकेआर को मलाल रहा होगा कि उन्होंने कैसे इस बल्लेबाज को रिलीज कर दिया और दूसरी तरफ आरसीबी भी अब तक सोच रही होगी कि केएल राहुल को कैसे फ्रेंचाइज ने रिलीज कर दिया. गिल एक युवा खिलाड़ी हैं और समय के साथ उनके खेल में काफी ज्यादा सुधार हो रहा है. स्कॉट ने आगे कहा कि, गिल सिर्फ गुजरात के लिए ही नहीं बल्कि अगले वर्ल्ड कप में भी वो टीम इंडिया के लिए कमाल करेंगे.
स्कॉट ने कहा कि, गिल अपनी स्टार्ट को बेहतरीन ढंग से बड़े स्कोर में कंवर्ट कर रहे हैं. गिल को देखने के बाद लगता है कि विराट का युवा रूप बल्लेबाजी कर रहा है. गिल ने जिम्मेदारी निभाई है और वो खुद के गेम पर काफी ज्यादा कंट्रोल करते हैं. और गेंद को काफी ताकत से मारते हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS WTC Final के लिए अंपायर्स का ऐलान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के धाकड़ चेहरों को मिली जिम्मेदारी
GT vs CSK Final: बारिश ने दर्शकों को किया बेहाल, कई लोग पानी में गिरे, कोई बिना मैच देखे घर गया तो किसी ने दोबारा बुक की टिकटें