सौरव गांगुली ने ट्वीट कर शुभमन गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे, विराट फैंस ने कर दिया ट्रोल

सौरव गांगुली ने ट्वीट कर शुभमन गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे, विराट फैंस ने कर दिया ट्रोल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली शुभमन गिल (Shubman Gill) से बेहद ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गिल ने शतक जड़ कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज ने मैच नंबर 70 में शतक ठोक बैंगलोर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. 23 साल के इस बल्लेबाज ने 52 गेंद पर नाबाद 104 रन ठोके थे और इस तरह गुजरात ने 19.1 ओवरों में ही 198 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. गिल ने इस साल बैक टू बैक दो शतक ठोके हैं और अब तक इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में कुल 680 रन बना लिए हैं. ऑरेंज कैप की लिस्ट में गिल दूसरे पायदान पर हैं.

 

 

 

 

 

 

गांगुली ने की गिल की तारीफ


गिल ने जैसे ही बैंगलोर के खिलाफ धमाकेदार शतक ठोका, बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसके बाद गांगुली ने ट्विटर पर इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. 50 साल के गांगुली ने लिखा कि, ये देश क्या टैलेंट पैदा करता है. शुभमन गिल. कमाल है. दो हाफ में दो शतक...आईपीएल. टूर्नामेंट में क्या स्टैंडर्ड है. गांगुली ने इस दौरान बीसीसीआई को भी टैग किया. हालांकि कई लोगों को ये ट्वीट पसंद नहीं आया. कई फैंस इससे नाराज भी दिखे और सभी का यही कहना था कि गिल की तारीफ तो की लेकिन विराट की क्यों नहीं.

 

भड़के विराट फैंस


बता दें कि कोहली ने भी इस मैच में शतक बनाया था. विराट ने 61 गेंद पर नाबाद 101 रन की पारी खेली थी. विराट का भी ये बैक टू बैक दूसरा शतक था. हालांकि गांगुली ने अपने ट्वीट में विराट कोहली की तारीफ नहीं की. इसके बाद विराट कोहली के फैंस ने दादा पर हमला बोलना शुरू कर दिया. एक फैन ने तो लिखा कि, आप उसी की तारीफ कर रहे हो जो विराट को अपना आदर्श मानता है. वहीं एक और फैन ने लिखा कि, दादा आपका दिल छोटा है.

 

बता दें कि विराट कोहली और सौरव गांगुली के रिश्ते पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं है. दादा जब बीसीसीआई के अध्यक्ष थे तभी विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ी थी. वहीं इस आईपीएल सीजन में भी दोनों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर से पहले लखनऊ की बढ़ी टेंशन, स्टार पेसर नहीं आएगा भारत

GT vs CSK: क्या होगा अगर बारिश के चलते धुल जाता है मैच? जानें पूरा समीकरण और मौसम का हाल