SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, धवन की टीम में आया ऑस्ट्रेलिया का धुआंधार ओपनर

SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, धवन की टीम में आया ऑस्ट्रेलिया का धुआंधार ओपनर

बैक टू बैक जीत हासिल करने वाली पंजाब किंग्स की टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 16 में ये टीम अलग रंग में नजर आ रही है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल रही है जिसमें एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है और टीम कोई भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. हैदराबाद की टीम पिछले साल पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर थी. ऐसे में इस बार टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

 

पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मोहाली में dls मेथठ के तहत हराया था और फिर टीम ने राजस्थान रॉयल्स को भी हाई स्कोरिंग मुकाबले में 5 रन से हराया. पंजाब की टीम अभी भी लियाम लिविंगस्टोन को मिस कर रही है जो अगले हफ्ते टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

 

हैदराबाद की बात करें तो टीम में कप्तान एडन मार्करम की वापसी हो चुकी है. लेकिन इसके बावजूद टीम की किस्मत नहीं पलटी है. हैरी ब्रूक स्पिनर्स के खिलाफ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. ऐसे में इस मुकाबले में पंजाब को हराने के लिए हैदराबाद की अपनी पूरी ताकत लगानी होगी.

 

दोनों कप्तानों ने क्या कहा

 

टॉस जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ये एक अच्छी विकेट लग रही है. उम्मीद है कि हम अच्छी गेंदबाजी करेंगे. टीम अच्छी लग रही है. वातावरण शानदार है. उम्मीद है कि हम पहला मैच जीतेंगे. टीम में दो नए खिलाड़ी आ रहे हैं. हेनरिक क्लासेन और मयंक मारकंडे.

 

वहीं धवन ने कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते हैं. कल ओस नहीं थी. हम बड़ा टोटल बनाना चाहते हैं. वो चेज के दौरान दो मुकाबले गंवा चुके हैं. ऐसे में हम फिर उनपर दबाव बनाने चाहेंगे. ये अच्छी विकेट लग रही है. उम्मीद है कि इसपर बाउंस होगी. हम अच्छा वातावरण रखने की कोशिश कर रहे हैं. ये बेहद जरूरी है. हमारे पास अनुभवी गेंदबाजी लाइनअप है. हमारे पास युवा भी हैं.
 

हेड टू हेड


पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं. यहां पंजाब ने महज 7 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद के हिस्से 13 जीत आई हैं. यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड में हैदराबाद की टीम पंजाब पर पूरी तरह हावी रही है.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (w), शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

 

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन