IPL 2023: जडेजा की चमत्कारी गेंद पर लखनऊ का धाकड़ बल्लेबाज हुआ क्लीन बोल्ड, पिच छोड़ने को नहीं हुआ राजी, VIDEO

 IPL 2023: जडेजा की चमत्कारी गेंद पर लखनऊ का धाकड़ बल्लेबाज हुआ क्लीन बोल्ड, पिच छोड़ने को नहीं हुआ राजी, VIDEO

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच मुकाबला जारी है जहां चेन्नई के गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी है. चेन्नई के गेंदबाज इस पिच पर अलग नजर आ रहे हैं. हालांकि मैच के 7वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने लखनऊ के बल्लेबाज को पूरी तरह हिला दिया. हम टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस की बात कर रहे हैं. स्टोइनिस के साथ मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसपर उन्हें भी भरोसा नहीं हुआ और वो पिच छोड़ने को राजी नहीं हो पाए.


जडेजा की चमत्कारी गेंद

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी की और लखनऊ की आधी टीम को 41 के कुल स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया. टीम का 5वां विकेट स्टोइनिस का था. जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने ऐसी चमत्कारी गेंद डाली की स्टोइनिस हिल भी नहीं पाए और पूरी तरह चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए. स्टोइनिस को कुछ समय तक भरोसा ही नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हुआ है. वो पिच पर ही खड़े रह गए. दरअसल जडेजा की गेंद ने इतनी ज्यादा टर्न ली कि वो सीधे स्टोइनिस के पैड्स और बल्ले के बीच गैप में घुस गई.

 

इस मैच में चेन्नई की तरफ से तेज गेंदबाज दीपक चाहर की भी वापसी हुई. चाहर पिछले कुछ समय से हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते मैच नहीं खेल पा रहे थे. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में पावरप्ले में कुल 3 ओवर फेंके और बिना किसी विकेट के 21 रन खाए.

 

बता दें कि चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ की टीम धोनी एंड कंपनी के खिलाफ बिना केएल राहुल के खेल रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ केएल राहुल चोटिल हो गए थे.

 

ये भी पढ़ें

'विराट को भारतीय टी20 टीम से साइड करना चाहते हो तो उसे बता दो', जानें क्यों हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

IPL 2023: क्या सच में धोनी का ये आखिरी IPL सीजन है? टॉस के दौरान आखिरकार माही ने फैंस का कंफ्यूजन कर दिया दूर