Jofra Archer के IPL 2023 छोड़कर जाने से सुनील गावस्कर गुस्सा, बोले- मुंबई इंडियंस को उसे एक रुपया तक नहीं देना चाहिए

Jofra Archer के IPL 2023 छोड़कर जाने से सुनील गावस्कर गुस्सा, बोले- मुंबई इंडियंस को उसे एक रुपया तक नहीं देना चाहिए

Sunil Gavaskar on Jofra Archer: भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जोफ्रा आर्चर के मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 के बीच में छोड़कर जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि मुंबई इंडियंस को इस सीजन के लिए जोफ्रा आर्चर को पूरा पैसा नहीं देना चाहिए. जोफ्रा आर्चर को कोहनी की चोट के चलते यह सीजन बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. वे केवल पांच मैच खेल सके और 9.50 की इकॉनमी के साथ दो विकेट ले सके. जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2023 के बीच में इलाज के विदेश भी जाना पड़ा था. हालांकि उन्होंने इससे इनकार किया था मगर मुंबई के कोच मार्क बाउचर ने बताया था कि जोफ्रा बाहर गए थे.

गावस्कर ने Mid-Day अखबार के लिखे लेख में कहा, 'मुंबई इंडियंस का जोफ्रा आर्चर के साथ अनुभव कैसा रहा? उन्होंने उस पर जुआ खेला यह जानते हुए कि वह चोटिल है और केवल इस सीजन से उपलब्ध होगा. उन्होंने उसके लिए बड़ा पैसा दिया और बदले में क्या मिला? वह 100 फीसदी फिट नहीं दिखा और उसे इस बारे में फ्रेंचाइज को बताना था. उन्हें (मुंबई) जब वह आया तब पता चला कि वह बड़ी मुश्किल से बॉलिंग कर सकता है. टूर्नामेंट के बीच में वह इलाज के लिए विदेश गया. तो वह पूरी तरह फिट नहीं था फिर भी आया. यदि वह फ्रेंचाइज के प्रति समर्पित था तो उसे आखिर तक रुकना चाहिए था भले ही वह नहीं खेलता और फ्रेंचाइज को लेकर समर्पण दिखाता. इसके बजाए वह ब्रिटेन वापस चला गया.'

पूरा आईपीएल न खेलने वालों को एक रुपया नहीं मिले- गावस्कर

 

सुनील गावस्कर बोले- आईपीएल सैलरी चैरिटी में दे दे आर्चर

 

गावस्कर का मानना है कि मुंबई इंडियंस की टीम बेवकूफ नहीं बनेगी और पूरा पैसा उसके खाते में नहीं डालेगी. उनके अनुसार, ‘एक दिन बाद स्टोरी आती है कि उसे मुंबई इंडियंस से करोड़ों रुपये की डील मिलेगी जिसमें वह इस फ्रेंचाइज के लिए दुनियाभर में खेलेगा. यह भटकाने की सबसे बड़ी कोशिश रही. मुंबई इंडियंस पागल नहीं है जो एक बीमार घोड़े पर दांव लगाएगी. कोई दोराय नहीं कि जो कुछ हुआ है उससे मुंबई इंडियंस खुश नहीं होगी. अब उसके बिना उन्होंने टूर्नामेंट में वापसी की है तो वह लकी होगा अगर उसे आईपीएल के लिए पूरी फीस मिलती है. और अगर ऐसा होता है तो तब उसे आधी सैलरी चैरिटी में दे देना चाहिए.’

 

ये भी पढ़ें

Virat Kohli : कोहली के शतक पर पाकिस्तानी फैन का ट्वीट हो गया वायरल, कहा - 'बाबर के आगे फायर है विराट'
Brian Lara : कोहली के शतक से घरेलू मैदान में 7 में 6 मैच हारी हैदराबाद, कोच ब्रायन लारा का घूमा दिमाग, कहा - समझ नहीं आ रहा कि...
Ricky Ponting : WTC फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम बनेगी चैंपियन, पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी