जेसन रॉय के बाद अब मोईन अली (Moeen Ali) इंग्लैंड के ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) में खेलने का ऑफर मिलने की तैयारी है. उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से टेक्सस सुपर किंग्स और साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलने के लिए करोड़ों रुपये का ऑफर दिया जा सकता है. मोईन अली आईपीएल में पहले ही चेन्नई टीम का हिस्सा हैं. जेसन रॉय को नाइट राइडर्स फ्रेंचाइज ने मेजर सुपर लीग में लॉस एंजलिस टीम की तरफ से खेलने के लिए कॉन्ट्रेक्ट दिया है. इसके लिए उन्होंने इंग्लैंड बोर्ड का कॉन्ट्रेक्ट भी छोड़ दिया.
मोईन के पास भी इंग्लिश बोर्ड का कॉन्ट्रेक्ट है. उन्हें टेक्सस ने इस सीजन के लिए भी साइन करने की कोशिश की थी मगर इंग्लिश बोर्ड ने अनुमति नहीं दी थी. अब टैक्सस को उम्मीद है कि मोईन 2024 के सीजन के लिए उनके साथ आ जाएंगे. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का कॉन्ट्रेक्ट 1 अक्टूबर तक का है. वह इस साल भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए इंग्लिश टीम के अहम खिलाड़ी हैं. माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद वे रिटायर हो सकते हैं. उन्होंने मार्च 2023 में कहा था, यह वह समय हो सकता है जहां मैं सोच रहा हूं कि अब वक्त हो गया है.
2024 टी20 वर्ल्ड कप जून में वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. मोईन उस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं. यह तय है कि अगले टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड नए सिरे से अपनी टी20 और वनडे टीम तैयार करेगी. ऐसे में मोईन अली जैसे सितारों के लिए जगह नहीं होगी.
मोईन की गिनती टी20 के कमाल के खिलाड़ियों में होती है. वे ताबड़तोड़ हिटिंग के साथ ही उपयोगी ऑफ स्पिनर भी हैं. बैटिंग में वे ऊपर और नीचे हर जगह खेल सकते हैं. इससे टीमों को काफी बैलेंस मिलता है. इस वजह से टी20 क्रिकेट में उनकी डिमांड रहती है. वे तीन साल से आईपीएल में चेन्नई के लिए खेल रहे हैं. वे टी20 ब्लास्ट में वार्विकशर के साथ हैं तो दी हंड्रेड में बर्मिंघम बीयर्स की कप्तानी करते हैं. इस साल वे जनवरी में साउथ अफ्रीकी लीग में खेलने के बजाए यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 का हिस्सा बने थे.
ये भी पढ़ें
IPL 2023 Final: 11 फाइनल, 28 प्लेऑफ्स, धोनी ने रचा इतिहास, ऐसे करने वाले बने पहले खिलाड़ी
IPL 2023 Closing Ceremony: 'तू आके देख ले...' King के तरानों पर झूमा अहमदाबाद, देखिए मनमोहक परफॉर्मेंस का Video
IPL 2023 Sixes Record: आईपीएल के 16वें सीजन में इन दो ओवर्स में बरसते हैं सबसे ज्यादा सिक्स, इनमें पड़ा सूखा