IPL 2023 : '10 गेंद में जिस दिन लगे तीन चौके...', मुंबई के साथी ने बताया कैसे लौटेगी सूर्यकुमार की फॉर्म

IPL 2023 : '10 गेंद में जिस दिन लगे तीन चौके...', मुंबई के साथी ने बताया कैसे लौटेगी सूर्यकुमार की फॉर्म

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians, IPL 2023) ने आईपीएल के 16वें सीजन के तीसरे मैच में जीत का रास्ता तलाश लिया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को उसके घर में मुंबई ने 6 विकेट से मात दी. इस तरह रोहित शर्मा की 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी से जहां मुंबई ने जीत हासिल की. वहीं उनकी टीम के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फॉर्म आने का नाम नहीं ले रही है. पिछली 6 पारियों में उनके बल्ले से जहां चार गोल्डन डक आए हैं. वहीं सिर्फ 16 रन बना सके हैं. मुंबई की जीत के बाद जब उनके अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला से सूर्यकुमार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया.

 

सूर्यकुमार के नाम चार गोल्डन डक 


आईपीएल के 16वें सीजन से ठीक पहले सूर्यकुमार ने घरेलू मैदान पर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज के तीनों मैच में सूर्यकुमार यादव तीन बार गोल्डन डक का शिकार बन गए थे. जबकि आईपीएल के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ वह 15 रन तो चेन्नई के खिलाफ एक रन बनाने के बाद दिल्ली के खिलाफ फिर से वह गोल्डन डक का शिकार बन गए. सूर्यकुमार यादव की फॉर्म से मुंबई के ड्रेसिंग रूम में क्या चिंता का माहौल है. इस सवाल पर पीयूष चावला ने कहा, "सूर्यकुमार यादव की फॉर्म हमारे लिए कभी भी चिंता का विषय नहीं है. इस तरह के फॉर्मेट में आपको लय पाने के लिए सिर्फ 10 गेंदों की तलाश होती है. जिस मूमेंट आपने बाउंड्री हिट की उसी पल आपकी फॉर्म वापस आ जाती है."

 

10 गेंद में आ जाएगी फॉर्म 


सूर्यकुमार के पहली गेंद पर आउट होने के बारे में चावला ने आगे कहा, "पहली गेंद पर आउट होना कभी-कभी हो जाता है. पहली गेंद पर बाउंड्री या फिर सिक्स भी लग सकता है. तो ये सब चीजें कॉमन हैं. लेकिन जिस तरह के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव है. मुझे लगता है कि जिस दिन 10 गेंदों पर उन्होंने दो से तीन बाउंड्री मार दी. उसी दिन सूर्यकुमार यादव की वापसी हो जाएगी."

 

ये भी पढ़ें :- 

DC vs MI: 19वें ओवर में इस गेंदबाज ने निकाला दिल्ली का दम, विकेट गिरे चार, रन बना सिर्फ एक
2023 World Cup से पहले स्टेडियमों की कायापलट करेगा BCCI, खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये, जानिए कहां-कहां होगा उद्धार
Virat Kohli Cars: ये थी कोहली की पहली कार, डीजल की जगह भरा लिया था पेट्रोल, बोले- उसे देखकर लोग सड़क से हट जाते थे