Swapnil Singh : कौन है स्वप्निल सिंह, जो IPL 2008 से लेकर 15 साल तक खेला सिर्फ एक मैच, अब लखनऊ से किया डेब्यू

Swapnil Singh : कौन है स्वप्निल सिंह, जो IPL 2008 से लेकर 15 साल तक खेला सिर्फ एक मैच, अब लखनऊ से किया डेब्यू

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) को भारतीय घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों को स्टार बनाने का सबसे बड़ा मंच माना जाता है. हर साल आईपीएल के मंच से एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी इस लीग के जरिए वर्ल्ड में अपना नाम बनाते आ रहे हैं. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं. जिन्हें सितारों से सजी टीम में डेब्यू करने तक का मौका नहीं मिलता है और वह बेंच पर बैठकर इंतजार करते रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल हुआ बड़ौदा से आने वाले स्वप्निल सिंह का, जो आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और उसके 15 साल बाद अब वह आईपीएल करियर का दूसरा मैच खेल सके हैं. जिसमें लखनऊ की टीम से उनका डेब्यू मैच था. 

 

एक ओवर में दिए सात रन


गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हो रही थी. जिसके चलते कप्तान क्रुणाल पंड्या ने लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज स्वप्निल सिंह को भी एक ओवर कराया. आईपीएल की बेंच पर 15 साल तक इंतजार करने के बाद स्वप्निल ने लखनऊ के लिए करियर का पहला ओवर डाला और 7 रन ही दिए. इस तरह वह साल 2008 के बाद दूसरी बार किसी टीम से आईपीएल के मैदान में खेलते हुए नजर आए. जिससे 15 साल बाद इस लीग में उनके खेलने का सपना जो मुंबई से शुरू हुआ था वह पंजाब के बाद लखनऊ की टीम ने आकर दोबारा साकार हुआ. लखनऊ के सभी गेंदबाजों में सबसे कम इकॉनमी गुजरात के खिलाफ स्वप्निल का रहा.  


14 साल में किया रणजी डेब्यू 


स्वप्निल की बात करें तो वह पहले लखनऊ में ही खेलते थे. लेकिन बाद में उनका पूरा परिवार बड़ौदा शिफ्ट कर गया और उन्होंने वहां भी क्रिकेट खेलना जारी रखा. अंडर-14, 17, 19 जैसे तमाम ग्रुप में खेलते हुए स्वप्निल ने बहुत ही जल्द बड़ौदा की रणजी टीम में जगह बना डाली थी. 14 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी खेलने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. इस तरह बड़ौदा में रहते हुए उन्होंने भारत के पूर्व गेंदबाज इरफ़ान पठान और वर्तमान में दीपक हुड्डा से भी काफी कुछ सीखा.


लखनऊ की एंट्री में हुड्डा ने दिया साथ 


स्वप्निल सिंह लगातार घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे थे. जिसके बूते उन्हें पंजाब किंग्स ने भी साल 2016 और साल 2017 में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें एक ही मैच खेलने का मिला था. इसके 6 साल बाद लखनऊ ने स्वप्निल को आईपीएल 2022 में नेट गेंदबाज के तौरपर टीम में शामिल कर लिया था. वह दीपक हुड्डा के काफी ख़ास है और दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. लखनऊ की टीम में उनको लाने में हुड्डा का भी योगदान काफी माना जा रहा है. इस तरह लखनऊ के लिए पिछले साल नेट गेंदबाज से सफर शुरू करने वाले स्वप्निल ने आखिरकार 32 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया और उनका नाम सबके सामने आया. स्वप्निल अभी तक घरेलू क्रिकेट में 70 फर्स्ट क्लास मैचों में 174 विकेट, 61 लिस्ट ए में 67 विकेट जबकि 67 टी20 मैचों में उनके नाम 58 विकेट शामिल हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: 568 दिन का गैप और अकाउंट में 28 करोड़ रुपए, CSK के गेंदबाज को अब जाकर मिला पहला विकेट

पहलवानों का समर्थन करने जंतर- मंतर पहुंचे किसान नेता, खाप पंचायत ने भी भरी हुंकार, बड़े लेवल पर प्रदर्शन की तैयारी