IPL में ये बॉलर है पावरप्ले का सबसे बड़ा शिकारी, पहले ओवर में बल्लेबाजों के लिए बना डरावना सपना

IPL में ये बॉलर है पावरप्ले का सबसे बड़ा शिकारी, पहले ओवर में बल्लेबाजों के लिए बना डरावना सपना

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) पहले ओवर में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं. वे आईपीएल में अभी तक तीन बार पहले ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट करने का कमाल कर चुके हैं. उन्होंने दो बार ऐसा राजस्थान तो एक बार मुंबई के लिए किया है. 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने पारी के पहले ओवर में अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट के अलावा कोई गेंदबाज दो बार से ज्यादा ऐसा नहीं कर पाया है. प्रवीण कुमार, डेल स्टेन, उमेश यादव ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में दो-दो बार पहले ओवर में दो विकेट चटकाए हैं.

 

आईपीएल के अलावा वे बिग बैश लीग में भी ऐसा कर चुके हैं. यहां मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने दिसंबर 2022 में सिडनी थंडर के खिलाफ पहले ओवर में मैथ्यू गिल्कस और राइली रूसो को आउट किया था. टी20 क्रिकेट में बोल्ट के अलावा सोहैल तनवीर ही ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने चार बार ऐसी धूम मचाई है. आईपीएल 2020 के बाद से बोल्ट ने पावरप्ले में 33 विकेट लिए हैं. उनके बाद मोहम्मद शमी का नाम आता है जिनके नाम 23 विकेट हैं. आठ गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल पावरप्ले में 15 विकेट लिए हैं इनमें बोल्ट 22.69 के साथ सबसे अच्छी औसत रखते हैं. साथ ही उनकी इकॉनमी भी सात से कम की है. उनकी इकॉनमी 6.74 की है. इकॉनमी में उनसे पहले केवल जसप्रीत बुमराह (6.65) और शमी (6.71) की हैं. बुमराह के आईपीएल 2020 के बाद से पावरप्ले में 15 ही विकेट हैं और उनकी औसत 25.73 की है. इस अवधि में शमी की विकेट लेने की औसत 30.08 की है.

 

पहले ओवर में विकेटों की लिस्ट में कहां है बोल्ट


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बोल्ट ने नई गेंद से लगातार तीन ओवर फेंके. इनमें से उन्होंने एक मेडन डाला और बाकी के दो में आठ ही रन दिए. साथ ही दो विकेट तो उनके खाते में थे ही. आईपीएल में पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अब बोल्ट दूसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 69 ओवर में 17 विकेट हो गए हैं. भुवनेश्वर कुमार 20 विकेट के साथ सबसे आगे हैं. उन्होंने 100 ओवर में ऐसा किया है. इन दोनों के अलावा प्रवीण कुमार ने 15 और संदीप शर्मा ने 13 विकेट लिए थे.

 

आईपीएल 2020 के बाद से पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों को देखा जाए तो बोल्ट 17 शिकार के साथ सबसे ऊपर हैं. उनके बाद जोफ्रा आर्चर और मुकेश चौधरी का नाम आता है जिन्होंने पांच-पांच विकेट लिए हैं. दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने चार-चार विकेट लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें

6,6,6,6,4,6... पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रमजान टूर्नामेंट में गर्दा उड़ाया, एक ओवर में ठोके 34 रन, देखिए वीडियो
IPL 2023: मुंबई इंडियंस लगातार 11वें साल आईपीएल का पहला मैच हारी, हैरान-परेशान कोच ने कही यह बात
IPL में खिलाड़ियों को कैसे मिलता है पैसा, चोटिल होने पर कौन करता है पेमेंट, क्या ऋषभ पंत को पूरी रकम मिलेगी?