Umesh Yadav Catch: उमेश यादव ने चीते की तरह छलांग लगाकर रोहित शर्मा का लपका कैच, हिटमैन को आ गई हंसी, देखिए Video

Umesh Yadav Catch: उमेश यादव ने चीते की तरह छलांग लगाकर रोहित शर्मा का लपका कैच, हिटमैन को आ गई हंसी, देखिए Video

Umesh Yadav Catch: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders) के बीच आईपीएल 2023 के मुकाबले में उमेश यादव ने फील्डिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया. उन्होंने गोता लगाकर रोहित शर्मा का कैच लपका और कोलकाता को पहली कामयाबी दिलाई. उमेश का यह कैच हैरान करने वाला था क्योंकि गेंद उनसे दूरी होती दिख रही थी. जिस अंदाज में इस तेज गेंदबाज ने कैच लपका उसे देखकर रोहित शर्मा भी हंसने लगे जबकि वे आउट होकर जा रहे थे. कैच के बाद उमेश के चेहरे पर राहत और संतुष्टि के भाव थे. रोहित ने 13 गेंद का सामना किया और एक चौके व दो छक्कों से 20 रन बनाए. वे इस मुकाबले में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने के लिए उतरे थे. उन्होंने फील्डिंग नहीं की थी.

 

रोहित ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और इशान किशन के साथ पहले विकेट के लिए महज 29 गेंद में 65 रन जोड़े दिए. दोनों ने चौथे ओवर में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. था. खतरनाक अंदाज में खेल रहे रोहित को सुयश शर्मा की फिरकी ने फंसाया. इस लेग स्पिनर की गेंद पर चौका बटोरने की कोशिश में रोहित ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला. लेकिन गेंद बल्ले पर सही से आई नहीं और उमेश की तरफ गई. उन्होंने बायीं तरफ दौड़ लगाई और फिर छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया. वे कंधे के बल गिरे मगर गेंद को हाथ से फिसलने नहीं दिया.

 

 

आईपीएल के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में सामने आया कि कैच पकड़े जाने के बाद रोहित शर्मा हंस रहे थे. उन्हें खुशी थी कि उमेश 35 साल की उम्र में भी इस तरह की फील्डिंग कर रहे हैं.

 

केकेआर की तरफ से वेंकटेश का शतक

 

इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर के शतक के बूते कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने छह विकेट पर 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. वेंकटेश आईपीएल में केकेआर की ओर से शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए जिसमें छह चौके और नौ छक्के शामिल हैं. उनसे पहले ब्रैंडन मैक्कलम ने 2008 में आईपीएल के पहले मैच में केकेआर की तरफ से खेलते हुए 158 रन बनाए थे. इसके बाद पिछले 15 सालों में केकेआर का कोई बल्लेबाज तिहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था. अय्यर आखिर वहां मिथक तोड़ने में सफल रहे.

 

ये भी पढ़ें

IPL में पहली बार हुआ ऐसा, मैदान पर सूर्यकुमार के होने के बावजूद ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने रोहित शर्मा
अर्जुन- सचिन ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाली बनी पहली बाप- बेटे की जोड़ी, गांगुली- हरभजन ने भी कही बड़ी बात
MI vs KKR: MBA स्टूडेंट ने KKR के लिए 15 साल बाद ठोका शतक, घुटने में चोट के बावजूद खूब उड़ाए चौके- छक्के, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय