आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में अभी तक कई युवा खिलाड़ी सामने आकर अपना नाम बना चुके हैं. इस कड़ी में आरसीबी की टीम में सात अप्रैल को ही शामिल होने वाले विजयकुमार विशाक ने पहले मैच में ही सबका दिल जीत लिया. कर्नाटक से आने वाले विशाक ने दिल्ली के खिलाफ सटीक लाइन एंड लेंथ व बेहतरीन नक़ल बॉल के इस्तेमाल से एक दो नहीं बल्कि तीन विकेट चटकाए जबकि सिर्फ 20 रन दिए. जिससे दिल्ली की टीम आरसीबी के सामने 175 रनों के लक्ष्य के आगे 9 विकेट पर 151 रन ही बना सकी. बेहतरीन गेंदबाजी के बाद विशाक की चारों तरफ चर्चा होने लगी कि आखिर ये कौन गेंदबाज है और कहां से आया है. जो आते ही पहले मैच में छा गया.
7 अप्रैल को टीम से जुड़े विशाक
दरअसल, आईपीएल 2023 के बीच सीजन आरसीबी को बड़ा झटका लगा और पिछले सीजन धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले रजत पाटीदार टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इसके बाद सात अप्रैल को आरसीबी ने बड़ा फैसला किया और रजत की जगह कर्नाटक से आने वाले विशाक को 20 लाख के बेस प्राइस पर टीम में शामिल कर लिया. अब विशाक ने आईपीएल के लिए पहली बार आरसीबी में शामिल होने के आठ दिनों में ही अपना नाम बना डाला. विशाक ने लखनऊ के खिलाफ चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर तीन बड़े विकेट झटके. उन्होंने डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और ललित यादव को आउट करके आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई.
कोच ने उड़ाई थी खिल्ली
26 साल के विजय कुमार की बात करें तो जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो वह बैटिंग करते थे. लेकिन बाद में उनका वजन बढ़ गया. इस पर उनके बचपन के कोच ने उनकी खिल्ली भी उड़ा डाली थी. जिसके बारे में विशाक के पिता विजय कुमार ने फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में कहा कि वह पहले बैटिंग किया करते थे लेकिन पार्टटाइम गेंदबाजी करते थे. विशाक का वजन उस समय काफी बढ़ गया था. इस पर उनके बचपन के कोच ने एक तरकीब निकाली. विशाक के कोच ने उनसे कहा कि तुम कभी गेंदबाजी नहीं कर सकोगे अपना वजन तो देखो. विशाक को कोच के द्वारा खिल्ली उड़ाया जाना बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने बैटिंग को किनारे करके गेंदबाजी के साथ-साथ फिटनेस पर काम करना शुरू कर डाला. विशाक को निखारने में कर्नाटक के दिग्गज पेसर अभिमन्यु मिथुन ने भी काम किया.
पिता ने छोड़ दी थी नौकरी
वहीं उनके पिता ने बेटे विशाक का करियर बनाने के लिए हिंदुस्तान यूनीलिवर कंपनी की नौकरी भी छोड़ दी थी और बाद में कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन में ही नौकरी फिर से हासिल कर ली थी. कर्नाटक के लिए साल 2022 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने के बाद से अभी तक विशाक 10 मैचों में 38 विकेट चटका चुके हैं. जबकि साल 2021 में लिस्ट ए और टी20 डेब्यू करते हुए वह लिस्ट ए के 7 मैचों में 11 तो 15 टी20 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-