Virat Kohli 7000 IPL Runs: विराट कोहली ने आईपीएल में सात हजार रन पूरे कर लिए हैं. इस टूर्नामेंट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले वे पहले बल्लेबाज हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के दौरान अक्षर पटले को चौका लगाते ही विराट कोहली के 7000 आईपीएल रन पूरे हो गए. कोहली ने 233वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 130 और औसत 36.65 का रहा है. उनके नाम पांच शतक और 49 अर्धशतक इस टूर्नामेंट में दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले कोहली को 7000 रन के लिए 12 रन की जरूरत थी.
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में उनके बाद शिखर धवन का नाम आता है जिनके नाम साढ़े 6536 रन हैं. उन्होंने अभी तक 213 मुकाबले खेले हैं. पूरी संभावना है कि वे कोहली के बाद 7000 आईपीएल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 172 मैच में 6189 रन बना चुके हैं और वे तीसरे पायदान पर हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान 237 मैच में 6063 रन के साथ चौथे पायदान पर आते हैं. अभी तक इन चार ही बल्लेबाजों ने छह हजार रन का आंकड़ा पार किया है. वर्तमान में तीन बल्लेबाज- सुरेश रैना (5528), एबी डिविलियर्स (5162) और एमएस धोनी (5054) ऐसे हैं जो 5000 से 6000 के बीच हैं. इनमें से रैना और डिविलियर्स रिटायर हो चुके हैं. धोनी आईपीएल 2023 में 5000 रन के पार पहुंचे हैं.
पहले सीजन से आरसीबी के साथ हैं विराट
विराट 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और पहले सीजन से ही आरसीबी के साथ हैं. उन्हें इस टीम ने ड्राफ्ट के जरिए चुना था. वे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो आईपीएल में एक ही फ्रेंचाइज का हिस्सा रहे हैं. वे नौ साल तक बैंगलोर के कप्तान भी रहे और टीम को 2016 में फाइनल तक लेकर गए थे. हालांकि ट्रॉफी उनसे दूर ही रही. आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम हैं. 2016 में उन्होंने 973 रन बनाए थे. अभी तक कोई इसके कमाल के पास भी नहीं पहुंच सका है. उस सीजन उन्होंने 16 मैच में से 11 में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया था. इनमें चार शतक व सात अर्धशतक शामिल रहे थे.
ये भी पढ़ें
हार्दिक पंड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स को सराहा तो पीछे पड़े मुंबई इंडियंस के फैंस, जानिए किस बयान पर मचा बवाल
Rohit Sharma Duck: रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए तो उनसे चिपका गौतम गंभीर का महा घटिया रिकॉर्ड
IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, 6.50 करोड़ वाला मैच विनर IPL 2023 से हो गया बाहर