रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. मैच से पहले आरसीबी के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के नए घर पर गए. सिराज ने अपने घर पर बिरयानी पार्टी रखी थी. सिराज ने इस दौरान आरसीबी के हर खिलाड़ी को हैदराबादी बिरयानी की लुत्फ उठाने के लिए अपने घर पर बुलाया था. ऐसे में टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सिराज की बिरयानी पार्टी की फोटो शेयर की है.
इस पार्टी की सबसे खास बात यही रही कि, विराट कोहली ने सिराज के पूरे परिवार के साथ फोटो खिंचवाया. सिराज ने अपने परिवार से टीम के हर सदस्य को मिलाया. इसमें फाफ, विराट और बाकी के खिलाड़ी शामिल थे.
शास्त्री का बड़ा बयान
बता दें कि विराट आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं लेकिन वो ज्यादा तेजी से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि, इसके चलते टीम थोड़ी बैकफुट पर जा रही है. इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि भारत को कोहली और रोहित शर्मा से आगे सोचना होगा खासकर टी20 फॉर्मट में.
ये भी पढ़ें:
IPL 2022 में 22 विकेट लेकर जो बना भारत का सबसे तेज बॉलर, वो इस सीजन पिला रहा पानी, कोच ने बताया क्यों हुआ ऐसा
IPL 2023: हाथ में चोट के बावजूद चीयरलीडर ने किया परफॉर्म, SRH पर भड़के फैंस, कहा- 'प्रदर्शन तो गया ही इंसानियत भी खत्म कर दी'