Virat Kohli : कोहली और क्लासेन ने बल्ले से काटा बवाल, मिलकर कूटे 204 रन और उड़ाए 10 छक्के, IPL में पहली बार हुआ ऐसा

Virat Kohli : कोहली और क्लासेन ने बल्ले से काटा बवाल, मिलकर कूटे 204 रन और उड़ाए 10 छक्के, IPL में पहली बार हुआ ऐसा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच अपने चरम पर है. जैसे-जैसे आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव यानि प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. सभी टीमों के बीच कांटे के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में आरसीबी और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच में पहले जहां हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने क्लास दिखाते हुए ताबड़तोड़ 104 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं कोहली ने बाद में 100 रनों की शतकीय पारी खेलकर आरसीबी को करो या मरो के मुकाबले में जीत दिला डाली. कोहली और क्लासेन ने मिलकर 204 रन बनाए. जिससे आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया.

 

IPL में ऐसा हुआ पहली बार 


हेनरिक क्लासेन ने जहां 51 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्के से 104 रनों की पारी खेली. वहीं कोहली ने 63 गेंदों पर 12 चौके और चार छक्के से 100 रनों की बेमिसाल पारी खेली. इस तरह आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शतक जमाया. ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखने को मिला था.  

 

कोहली जैसा कोई नहीं 


हालांकि कोहली ने अपने शतक से आईपीएल में कई कीर्तिमान अपने नाम कर डाले. अब वह आईपीएल में किसी एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल को पछाड़ डाला है.

 

आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज :

 

6 शतक - आरसीबी के लिए विराट कोहली
5 शतक - आरसीबी के लिए क्रिस गेल
5 शतक - राजस्थान के लिए जोस बटलर

 

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा लगे शतक:

 

8* - 2023 में
8 - 2022 में
7 - 2016 में

 

केवल दूसरी बार, RCB ने हैदराबाद में SRH को हराया :-

 

2015 - विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच जीता
2023 - विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच जीता

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली और 18 नंबर जर्सी का क्या है खास कनेक्शन, पूर्व कप्तान ने कहा, टीम इंडिया और मेरे पिता...

SRH vs RCB: 4 साल बाद गरज उठा किंग कोहली का बल्ला, तूफानी शतक ठोक बैंगलोर को दिलाई जीत, डुप्लेसी भी छाए, हैदराबाद की हार