टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की क्लास लगाई है. दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार 5वीं हार मिली है. ऐसे में सहवाग ने साफ कर दिया है कि, पोंटिंग को इस हार और दिल्ली के बेहद खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी होगी. डेविड वॉर्नर की टीम अब तक आईपीएल 2023 में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. टीम को हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 23 रन से हार मिली थी. साल 2013 में टीम को लगातार 6 हार मिली थी. ऐसे में ये दिल्ली का दूसरा सबसे खराब सीजन है.
पोंटिंग को लेनी होगी जिम्मेदारी: सहवाग
सहवाग ने कहा कि, "जब किसी टीम को जीत मिलती है तो फिर कोच को क्रेडिट दिया जाता है. ऐसे में जब टीम हारे तब भी कोच को ही जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. हमने ये कई बार कहा है कि रिकी पोंटिंग ने काफी बेहतरीन काम किया है. वो टीम को फाइनल तक लेकर गए. लगभग हर साल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. इन सबका क्रेडिट रिकी पोंटिंग ने लिया. अब उन्हें इस असफलता का भी श्रेय लेना चाहिए."
सहवाग ने कहा कि, ये भारतीय टीम नहीं है जहां जीत पर आपको क्रेडिट दी जाएगी और हार पर किसी और को. आईपीएल टीम में एक कोच का जीरो रोल होता है. सबसे अहम जिम्मेदारीर मैनेजमेंट पर होती है और यही लोग खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं. लेकिन अंत में जब टीम अच्छा करती है तो कोच को क्रेडिट दिया जाता है. हालांकि अब तक दिल्ली ने अच्छा नहीं किया है. मुझे लगता है कि अब दिल्ली की टीम उस पॉइंट पर पहुंच गई है जहां वो पूरी तरह कंफ्यूज हो चुके हैं कि उन्हें क्या करना है.
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने धांसू कमबैक किया था और 20 ओवरों में बैंगलोर को सिर्फ 174 रन ही बनाने दिए. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए. पृथ्वी शॉ (0), मिचेल मार्श (0), यश ढुल (1) और डेविड वॉर्नर ने सिर्फ 19 रन बनाए.
मनीष पांडे ने इस दौरान 37 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन वानिंदु हसरंगा ने उनका कैच पकड़ लिया. दिल्ली की तरफ से एनरिक नॉर्खिया 23 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि अमन खान ने 10 गेंद पर 18 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 151 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़ें:
Arjun Tendulkar IPL Debut: 2 साल बैठने के बाद मुंबई इंडियंस में मिला खेलने का मौका, नेहरा की वजह से बढ़ी थी 10 लाख रुपये कीमत
IPL 2023: रोहित शर्मा हुए बाहर तो अर्जुन तेंदुलकर को मिला डेब्यू का मौका, सूर्यकुमार को मिली मुंबई इंडियंस की कमान