IPL 2023: अफगान बॉलर ने लिया पहला आईपीएल विकेट तो भाई ने खुशी-खुशी में तोड़ दिया दरवाजा

IPL 2023: अफगान बॉलर ने लिया पहला आईपीएल विकेट तो भाई ने खुशी-खुशी में तोड़ दिया दरवाजा

अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स ने पिछले कुछ सालों में आईपीएल में मजबूत छाप छोड़ी है. राशिद खान, मोहम्मद नबी के बाद मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक और नूर अहमद (Noor Ahmad) जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट की शोभा बढ़ा रहे हैं. नूर इन सबमें सबसे युवा हैं. वे अभी गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं. उन्हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया गया. नूर अहमद को गुजरात ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दिया. अब वे टीम के मुख्य गेंदबाजों में से हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने पहला मैच खेला था. इसमें संजू सैमसन जैसे बड़े खिलाड़ी का विकेट उन्होंने लिया था. उनके अलावा वे अभी तक सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन और टिम डेविड, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रहमानुल्लाह गुरबाज और रिंकू सिंह के विकेट लिए हैं.

 

नूर ने जब संजू के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट लिया था तब उनके घर पर गजब का माहौल था. उनके एक भाई ने तो विकेट मिलने के बाद जोश में आकर दरवाजा तोड़ दिया था. उसने जोर से दरवाजे को मुक्का मारा था. बाद में जब नूर ने उससे पूछा कि ऐसा क्यों किया तो जवाब मिला कि वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए जिसके चलते ऐसा हुआ.

 

नूर आठ भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. उनका परिवार दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान के लखन जिले में रहता है. नूर पढ़ाई में अच्छे थे तो उनके पिता चाहते थे कि वह क्रिकेट के बजाए पढ़ाई में ध्यान लगाए. वह 10वीं कक्षा में सर्वाधिक मार्क्स लाने वाले छात्र रहे. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में गंभीरता दिखाई. उनके पिता को मनाने के लिए स्कूल के प्रिंसीपल और अध्यापकों ने भी जोर लगाया.

 

2018 में ओपन ट्रायल से चुने गए थे नूर


2018 में नूर के करियर का पहला टर्निंग पॉइंट आया. वह काबुल में एक ओपन सेलेक्शन ट्रायल में गए. इसमें 125 नौजवान खिलाड़ी शामिल हुए थे और इनमें से नूर को चुना गया था. 2019 में जब वे 14 साल के थे तब उन्होंने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम भेजा था. मगर वे अनसोल्ड रहे. 2020 में भी उन्हें किसी ने नहीं लिया. 2020 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपने खेल से उन्होंने सबका ध्यान खींचा. भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 30 रन देकर चार विकेट लिए थे. 2022 ऑक्शन में गुजरात ने इस खिलाड़ी को ले लिया.

 

राशिद खान को नूर अपना आदर्श मानते हैं. अब दोनों एक ही टीम में खेलते हैं. नूर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को पसंद किया करते थे. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स उनके पसंदीदा क्रिकेटर रहे हैं. अब नूर इस सीजन में कोहली का विकेट लेना चाहते हैं.

 

ये भी पढ़ें

जब गौतम गंभीर ने 150 रन उड़ाकर भी अपना प्लेयर ऑफ दी मैच अवार्ड कोहली को दे दिया था, Video हो रहा वायरल
कोहली-गंभीर के झगड़े की सच्चाई आई सामने, गौतम बोले- तूने मेरी फैमिली को गाली दी, विराट का जवाब- परिवार को संभालकर रखो
ICC Test Ranking: WTC फाइनल से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, टेस्ट रैंकिंग में बनी नंबर 1 टीम