Mohsin Khan : मुंबई ने जिसे समझा नाकाबिल, पुलिस वाले के उसी बेटे ने लिया बदला, जानें कौन है लखनऊ की जीत के हीरो मोहसिन खान?

Mohsin Khan : मुंबई ने जिसे समझा नाकाबिल, पुलिस वाले के उसी बेटे ने लिया बदला, जानें कौन है लखनऊ की जीत के हीरो मोहसिन खान?

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए 16 मई की शाम को मोहसिन खान ने महफ़िल अपने नाम कर डाली. लखनऊ के खिलाफ 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को अंतिम 6 गेंदों पर 11 रन की दरकार थी. लेकिन कभी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहने वाले मोहसिन ने लखनऊ की तरफ से कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करके मुंबई को 5 रन से हराकर उन्हें नाकाबिल समझने का बदला ले डाला. इस ओवर के बाद से ही चारों तरफ बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज के चर्चे हो रहे हैं और हर कोई जानना चाह रहा है कि कौन है मोहसिन खान?

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं मोहसिन खान 


मोहसिन खान की बात करें तो उनका जन्म उत्तर प्रदेश के संभल में 1998 में हुआ था. बचपन से ही मोहसिन को क्रिकेट का काफी शौक था और वह क्रिकेटर बनना चाहते थे. मोहसिन के पिता मुल्तान खान यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए और उन्होंने मोहसिन को काफी सपोर्ट भी किया. मोहसिन की मेहनत साल 2018 में रंग लाई जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए और टी20 घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद मोहसिन को आईपीएल में भी चुना गया था.

2018 में थे मुंबई इंडियंस का हिस्सा 


उत्तर प्रदेश के मोहसिन खान को सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने साल 2018 में आईपीएल नीलामी में टीम से जोड़ा था. इसके बाद साल 2020 में भी आईपीएल नीलामी के दौरान मोहसिन को टीम में बनाए रखा था. हालांकि मोहसिन मुंबई के लिए कभी डेब्यू नहीं कर सके. इसके बाद आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान उत्तर प्रदेश के गेंदबाज को लखनऊ की टीम ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर अपने खेमे में शामिल किया.

चोट के चलते एक साल रहे दूर  


मोहसिन ने आईपीएल 2022 के दौरान डेब्यू किया और पिछले सीजन लखनऊ के लिए सिर्फ 5.97 की इकोनॉमी से 9 मैच में 14 विकेट लिए थे. लेकिन इसके बाद उनके कंधे में चोट आ गई और वह पूरे एक साल तक बाहर रहे थे. आईपीएल 2023 सीजन के शुरुआती मुकाबलों से भी वह बाहर रहे थे लेकिन चेन्नई के खिलाफ वापसी की और अब अपनी पूरानी फ्रेंचाइजी मुंबई के खिलाफ दमदार गेंदबाजी करके साबित कर दिया कि वह कितने काबिल खिलाड़ी हैं.

 

आईसीयू में थे पिता 


मोहसिन ने मुंबई के खिलाफ तीन ओवर में 26 रन देकर एक विकेट चटकाया और जीत में अहम योगदान भी दिया. जिसके बाद उन्होंने अपने पिता की तबीयत के बारे में कहा कि मैं एक साल बाद खेल रहा था. मैं चोटिल था और यह काफी मुश्किल समय था. बॉलिंग करके अच्छा लग रहा है. मेरे पिता अस्पताल में आईसीयू में थे. वे 15 मई को ही डिस्चार्ज हुए हैं. उम्मीद है कि उन्होंने मुझे देखा होगा. मैं अपने पिता के लिए खेल रहा था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023, Playoff : लखनऊ से हार के बाद अब कैसे मुंबई तय करेगी प्लेऑफ का सफर, जानें सभी समीकरण

Deepak Hooda : 8 लाख रुपये का एक रन बना रहे हैं दीपक हुड्डा, लखनऊ के लिए बने बोझ, टीम ने फिर भी जताया भरोसा