Yash Dayal : 5 छक्के खाकर पड़ा बीमार, 7-8 किलो घटा वजन, 36 दिन बाद की दमदार वापसी, हार्दिक की टीम IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंची

Yash Dayal : 5 छक्के खाकर पड़ा बीमार, 7-8 किलो घटा वजन, 36 दिन बाद की दमदार वापसी, हार्दिक की टीम IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंची

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन में जहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने दिल जीता. वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे. जिनका दिल भी काफी टूटा. हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस से खेलने वाले गेंदबाज यश दयाल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जब 9 अप्रैल को होने वाले मैच में रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में उनकी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए तो यश दयाल पर आफत आन पड़ी. जिससे निकलने में उन्हें करीब एक महीना यानि 36 दिन लग गए.

 

यश पड़े थे बीमार 


यश दयाल की गेंदों पर जब केकेआर के रिंकू सिंह ने 9 अप्रैल को अहमदाबाद के मैदान में लगातार 5 छक्के जड़े. उस समय से ही यश की हालत खराब हो गई थी. इस मैच के बाद यश बीमार पड़ गए थे और उनका सात से आठ किलो वजन भी घट गया था. हालांकि टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और उनके सपोर्ट स्टाफ ने यश का मनोबल टूटने नहीं दिया और उनका पूरा साथ दिया. जिससे यश को वापसी करने में करीब 36 दिन लग गए.

 

हैदरबाद के खिलाफ नहीं खाया एक भी 'सिक्स'


यश ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में वापसी की और बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. कप्तान हार्दिक का भरोसा उन्होंने टूटने नहीं दिया और चार ओवर के स्पेल में 31 रन देकर हैदराबाद के इनफॉर्म बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को अपने पहले ही ओवर में चलता कर डाला था. यश ने पूरे मैच के दौरान अच्छी गेंदबाजी की और 11 गेंद डॉट फेंकी. जबकि उनकी गेंदों पर हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं लगा सका. 5 छक्के खाने के बाद चार ओवर के स्पेल में एक भी सिक्स नहीं लगने देना ही यश दयाल की दमदार वापसी का संकेत देता है.

 

गिल ने जड़ा शतक 


वहीं मैच में गुजरात ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की 101 रनों की पारी के बूते 9 विकेट पर 188 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों के सामने घुटने टेंक दिए. हैदरबाद की टीम 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी और उसे 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही गुजरात ने पिछला आईपीएल 2022 सीजन जीतने के बाद अब आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर डाला है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Cricket New Rules: फ्री हिट पर बोल्ड हुए और रन लिया तो बल्लेबाज का बढ़ेगा स्कोर, इन 3 कंडीशन में हेलमेट पहनना अनिवार्य

रवि शास्त्री का बड़ा बयान, सेलेक्शन मीटिंग का लाइव ब्रॉडकास्ट करवाओ, 5 गुना ज्यादा पैसे…