CSK के खिलाफ मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या का धोनी पर बड़ा बयान, कप्तान से नफरत...शैतान...

CSK के खिलाफ मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या का धोनी पर बड़ा बयान, कप्तान से नफरत...शैतान...

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस की टक्कर चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ होने जा रही है. आईपीएल 2023 का ये पहला क्वालीफायर है. हाई वोल्टेज मुकाबला दो चैंपियन टीमों के बीच है. ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा. अब तक गुजरात ने आईपीएल इतिहास में चेन्नई के खिलाफ खेला गया हर मुकाबला जीता है. लेकिन मंगलवार को दोनों टीमों के लिए ये बेहद अलग खेल होने वाला है.

 

 

 

धोनी से आप नफरत नहीं कर सकते: पंड्या


पहले क्वालीफायर से पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने धोनी के साथ अपने रिश्ते पर बड़ा खुलासा किया है. गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हार्दिक का ये वीडियो डाला है. इस वीडियो में हार्दिक ने कई अहम बातें बताई हैं और ये भी कहा कि, अगर आपको धोनी से नफरत करना है तो उसके लिए आपको शैतान बनना होगा.

 

पंड्या ने कहा कि, कई लोगों को लगता है कि धोनी सीरियस हैं. लेकिन मुझे लगता है कि मैं जब जोक सुनाता हूं तो मैं उन्हें धोनी की तरह नहीं देखता. हां मैंने कई सारी चीजें उनके साथ सीखी है. खासकर पॉजिटिव चीजें. मैंने सबकुछ उन्हें देखकर सीखी हैं न की बात कर.

 

धोनी मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं: पंड्या


पंड्या ने बताया कि, मेरे लिए वो बेहद अच्चे दोस्त हैं. मैं उनके साथ प्रैंक कर सकता हूं. मैं उनके साथ चिल कर सकता हूं. मैं हमेशा की महेंद्र सिंह धोनी का फैन रहूंगा. वहीं अगर आपको धोनी से नफरत करना है तो आपको शैतान बनना होगा. बता दें कि हार्दिक पंड्या ने धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में डेब्यू किया था. पंड्या ने धोनी के साथ कई सालों तक ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. हालांकि आईपीएल में वो कभी भी धोनी की टीम के साथ नहीं खेले. गुजरात से जुड़ने से पहले वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे जो साल 2015 और 19 की चैंपियन थी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 से बाहर होने वाली RCB के लिए पहली बार विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट

Adidas Kit: BCCI का बड़ा ऐलान, Adidas को बनाया टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर, पहला लुक आया सामने, VIDEO