IPL नीलामी में जिसकी हुई बेकद्री उसी ने अब कैपिटल्स को चखाया हार का स्वाद, अंतिम 6 गेंदों में बरपाया कहर, देखें Video

IPL नीलामी में जिसकी हुई बेकद्री उसी ने अब कैपिटल्स को चखाया हार का स्वाद, अंतिम 6 गेंदों में बरपाया कहर, देखें Video

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए पूरी दुनिया के खिलाड़ी नीलामी के दौरान अपना नाम ड्राफ्ट में शामिल करते हैं. जिसमें कुछ खिलाड़ियों की किस्मत बदल जाती है मगर कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं. जो दुनिया भर की टी20 लीग्स में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद आईपीएल में जगह नहीं बना पाते हैं. इसी कड़ी में इंग्लैंड के टॉम करन का नाम भी शामिल है. जिन्होंने यूएई में होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 में अंतिम 6 गेंदों में कहर बरपा कर टीम को जीत दिला डाली. मगर आईपीएल 2023 की नीलामी में 75 लाख रुपये बेस प्राइस होने के बावजूद इस खिलाड़ी पर किसी ने बोली नहीं लगाई थी. जिसके बाद अब उन्होंने आईपीएल की ही फ्रेंचाइजी वाली टीम दुबई कैपिटल्स को अंतिम 6 गेंदों में 17 रन के रोमांच में सिर्फ चार रन देकर अपना दमखम दिखा डाला है.

जैम्पा ने चटकाए तीन विकेट 
आईएल टी20 में दुबई के मैदान पर लीग का 20वां मैच दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच मैच खेला गया. इसमें वाइपर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें वाइपर्स की तरफ से सबसे अधिक 32 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 40 रन सिर्फ कप्तान कॉलिन मुनरो ही बना सके. जबकि बाकी बल्लेबाज कोई भी क्रीज पर टिक नहीं सके. दुबई के लिए सबसे अधिक तीन विकेट ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा ने लिए.

85 रन पर गिरे 5 विकेट 
अब 150 रनों के लक्ष्य को देखकर ऐसा लग रहा था कि आईपीएल की दिल्ली फ्रेंचाइजी वाली दुबई कैपिटल्स की टीम आसानी से हासिल कर लेगी. हालांकि वाइपर्स के गेंदबाजों के आगे ऐसा संभव नहीं हो सका. कैपिटल्स के एक समय 85 रन के स्कोर तक ही पांच विकेट गिर गए थे. इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल और युसूफ पठान ने पारी को संभाला मगर अंत तक जीत नहीं दिला सके.

अंतिम 6 गेंद में दिए सिर्फ चार रन 
कैपिटल्स को अंतिम ओवर यानि 6 गेंदों में 17 रन की दरकार थी. ऐसे में गेंदबाजी करने इंग्लैंड के टॉम करन आए और उन्होंने पहली गेंद डॉट फेंकी जबकि दूसरी गेंद पर सिंगल दिया और तीसरी गेंद पर भी एक ही रन बना. इसके बाद चौथी गेंद पर फिर से सिंगल और 5वीं वाइड गई जबकि इसके बाद लीगल गेंद को डॉट और फिर अंतिम गेंद पर भी बल्लेबाज करन के खिलाफ शॉट नहीं लगा सके. इस तरह दो मंझे हुए बल्लेबाज युसूफ पठान 26 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 35 जबकि रोवमैन पॉवेल 26 गेंद में एक चौके और दो छक्के से 34 रन बनाकर नाबाद रहे. मगर अंतिम ओवर में टॉम करन के कहर के आगे वह टीम को जीत नहीं दिला सके. करन ने सिर्फ चार रन दिए और कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. जिससे उसे 12 रन की हार झेलनी पड़ी.