3 सालों से IPL में जिसकी हो रही है बेकद्री, उसी ने 6 छक्के जड़कर मचाई तबाही, दिल्ली की कैपिटल्स को चटाई धूल

3 सालों से IPL में जिसकी हो रही है बेकद्री, उसी ने 6 छक्के जड़कर मचाई तबाही, दिल्ली की कैपिटल्स को चटाई धूल

संयुक्त अरब अमीरात (युएई) में इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) का रोमांच जारी है. जिसमें पिछले तीन सालों से इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में बेकद्री झेलने वाले बल्लेबाज ने अब छक्कों की झड़ी लगा डाली. वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड ने पिछली बार साल 2020 का आईपीएल सीजन खेला था. इसके बाद से लगातार उनका नाम नीलामी में जा रहा है लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई. हालांकि अब उन्होंने आईपीएल की ही दिल्ली फ्रेंचाइजी की टीम दुबई कैपिटल्स पर बल्ले से कहर बरपाया और उसे 22 रनों से हारने पर मजबूर कर डाला. रदरफोर्ड की टीम डेजर्ट वाइपर्स ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में दुबई कैपिटल्स की टीम 160 रन ही बना सकी थी.


बिलिंग्स और रदरफोर्ड का धमाका 
आईएल टी20 लीग का 25वां मैच दुबई के मैदान में डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला गया. इसमें दुबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में डेजेर्ट की शुरुआत सही नहीं रही और 76 रन के स्कोर तक उसके चार विकेट गिर चुके थे. मगर फिर इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स और रदरफोर्ड ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि तभी सैम बिलिंग्स 48 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 54 रन बनाकर चलते बने. इस तरह बिलिंग्स के आउट होने के बाद भी रदरफोर्ड ने धमाका जारी रखा और उन्होंने भी 23 गेंदों में बिना चौके सिर्फ 6 छक्कों से 50 रनों की पारी खेल डाली. जिससे डेजर्ट की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया.

 

96 पर सिमटी आधी टीम 
अब 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली दुबई कैपिटल्स की शुरुआत भी खराब रही और 96 रन के स्कोर तक उसके पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भी उनके लिए कोई बल्लेबाज सही से टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका. जिसका नतीजा यह रहा कि दुबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. जिससे 22 रनों की हार झेलनी पड़ी. दुबई की तरफ से सबसे अधिक सिकंदर रजा ही 32 गेंद में एक चौके और दो छक्के से 41 रन बना सके. जबकि डेजर्ट की तरफ से गेंदबाजी में दो-दो विकेट शेल्डन कॉटरेल और ल्यूक वुड ने लिए. 

 

यह भी पढ़ें:

3 सालों से IPL में जिसकी हो रही है बेकद्री, उसी ने 6 छक्के जड़कर मचाई तबाही, दिल्ली की कैपिटल्स को चटाई धूल

IPL के 6.75 करोड़ वाले बल्लेबाज ने काटा बवाल, 63 रनों की तूफानी पारी से मुंबई की टीम को खदेड़ा

भारत के नाम है टी20 वर्ल्‍ड कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर, जानिए हरमनप्रीत ने कितनी गेंदों पर जड़ा था शतक