पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 6 छक्के जड़कर काटा बवाल, मुंबई की टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 6 छक्के जड़कर काटा बवाल, मुंबई की टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

यूएई में जारी इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) में कई खिलाड़ी गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम एमआई अमीरात को पाकिस्तानी बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर जीत दिला डाली. पाकिस्तान में जन्मे और यूएई से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले मुहम्मद वसीम एमआई अमीरात का हिस्सा हैं. उन्होंने 43 गेंदों में 6 छक्के और एक चौका लगाकर 60 रनों की पारी खेली. जिससे मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए और अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम 162 रन ही बना सकी. जिससे अमीरात ने 18 रनों से जीत दर्ज कर डाली.  

वसीम का चला बल्ला 
अबू धाबी के मैदान में अबू धाबी नाइट राइडर्स और एमआई अमीरात के बीच मैच खेला गया. जिसमें अबू धाबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अमीरात के बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया. अमीरात की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे मुहम्मद वसीम ने एक छोर संभालकर अबू धाबी के गेंदबाजों की क्लास लगा डाली और 43 गेंदों में 6 छक्के व एक चौके से 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके अलावा कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी अंत में 17 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के से 43 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे मुंबई की अमीरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट पर 180 रन बनाए.