टी20 फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे खतरनाक फॉर्मेट माना जाता है. इस फॉर्मेट में किसी भी दिन कोई भी खिलाड़ी अपने खेल से पूरा मैच पलट सकता है. इंटरनेशनल लीग टी20 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच मुकाबला था जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने ऐसा गदर मचाया कि एक ओवर में 5 छक्के ठोक डाले. हम शरफेन रदरफोर्ड की बात कर रहे हैं. डेजर्ट वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन ठोक डाले. लेकिन शरफेन रदरफोर्ड की पारी का बवाल अलग ही था.
एक ओवर में ठोक डाले 5 छक्के
डेजर्ट वाइपर्स की पारी की बात करें तो टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का पहला ही विकेट 5 रन पर गिरा जब एलेक्स हेल्स सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान कॉलिन मुनरो भी कुछ खास नहीं कर पाए और वो भी 1 रन पर चलते बने. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने पारी को संभाला और 48 गेंद पर 54 रन की पारी खेली. लेकिन असली कमाल शरफेन रदरफोर्ड ने किया. शरफेन ने 23 गेंद पर अपना अर्धशतक जमाया और दुबई कैपिटल्स के गेंदबाज युसूफ पठान के एक ओवर में ही 5 छक्के जड़ दिए.
बता दें कि शरफेन रदरफोर्ड को पिछले साल की आईपीएल नीलामी में कोई भी खरीदार नहीं मिला था. रदरफोर्ड ने अपना आखिरी आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ साल 2022 में खेला था. उस दौरान वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. शरफेन दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं. आईपीएल के 10 मैचों में इस बल्लेबाज ने 15.14 की औसत से कुल 106 रन बनाए हैं.