क्‍या WWE रेसलर बन गए रॉबिन उथप्‍पा? कंधे पर ग्रीन बेल्‍ट देख कंफ्यूज हुए फैंस, वायरल हुई तस्‍वीर

क्‍या WWE रेसलर बन गए रॉबिन उथप्‍पा? कंधे पर ग्रीन बेल्‍ट देख कंफ्यूज हुए फैंस, वायरल हुई तस्‍वीर

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के फैंस दुनियाभर में हैं. इस खेल को WWE के नाम से जाना जाता है. जिसमें गोल्डबर्ग, ब्रॉक लेसनर, रोमन रींस और जॉन सीना जैसे रेसलर्स फाइट लड़ते हैं. फैंस को इस खेल से बेहद ज्यादा प्यार है क्योंकि इसमें अलग तरह के मूव्स और वर्ल्ड टाइटल्स के रूप में खिलाड़ियों को जीत के बाद बेल्ट मिलते हैं. ऐसे में अब WWE में मिलने वाले इन बेल्ट्स की क्रिकेट में भी एंट्री हो चुकी है. दुबई में इंटरनेशनल टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन दुनियाभर के  फैंस इस लीग में खिलाड़ियों को मिल रहे बेल्ट को लेकर काफी कंफ्यूज हैं. इसमें सबसे पहला नाम टीम इंडिया के पूर्व ओपनर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का है. उथप्पा को इस लीग में ग्रीन बेल्ट मिला है. और ये बेल्ट ठीक WWE में मिलने वाले टाइटल्स बेल्ट की तरह ही है. उथप्पा इस बेल्ट को अपने कंधे पर लटकाए देखे गए. लेकिन इस बेल्ट का आखिरी क्या मतलब है और क्यों खिलाड़ियों को इस तरह के बेल्ट दिए जा रहे हैं. चलिए इस खबर में बताते हैं सबकुछ.

दरअसल रॉबिन उथप्पा यूएई में इंटरनेशनल टी20 लीग में दुबई कैपिटल्स की टीम में खेल रहे हैं. गल्फ जायंट्स के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 46 गेंद पर 79 रन की पारी खेली. और फिर अंत में इस बल्लेबाज को एक ग्रीन बेल्ट से नवाजा गया. क्रिकेट में या तो मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलता है या सीरीज का. लेकिन दुनिया के सामने जब उथप्पा कंधे पर बेल्ट लगाए दिखे तो सभी कंफ्यूज हो गए.

क्यों मिला उथप्पा को ग्रीन बेल्ट?
रॉबिन उथप्पा फिलहाल इंटरनेशनल टी20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसलिए उथप्पा को ये ग्रीन बेल्ट मिला है. वहीं लीग ने खिलाड़ियों को देने के लिए कुल 5 तरह के बेल्ट रखे हैं जिसमें ग्रीन, व्हाइट, ब्लैक, रेड और ब्लू बेल्ट शामिल है.

 

 

लीग में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा उसे ग्रीन बेल्ट दिया जाएगा. वहीं जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेगा उसे व्हाइट बेल्ट से नवाजा जाएगा. ऐसे में ग्रीन और व्हाइट बेल्ट पूरे टूर्नामेंट में अलग अलग खिलाड़ियों के पास जाते रहेंगे. आईपीएल में हम देख चुके हैं कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पर्पल कैप मिलता है. लेकिन इस लीग में इन दो अवॉर्ड्स के अलावा ब्लैक बेल्ट उस टीम के मालिक को दिया जाएगा जिनकी टीम लीग की चैंपियन बनेगी. जबकि रेड बेल्ट मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी को दिया जाएगा. अंत में ब्लू बेल्ट यूएई खिलाड़ियों के लिए होंगे. इस लीग में कुल 24 यूएई के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में इनमें से जो सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगा उसे ब्लू बेल्ट दिया जाएगा.