ILT20 : शारजाह में हुसैन और बोल्ट के तूफान से 74 पर सिमटी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस वाली टीम ने 106 रन से दर्ज की बड़ी जीत

ILT20 : शारजाह में हुसैन और बोल्ट के तूफान से 74 पर सिमटी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस वाली टीम ने 106 रन से दर्ज की बड़ी जीत
एमआई आमीरत के लिए मैच के दौरान अकील हुसैन और ट्रेंट बोल्ट

Highlights:

ILT20, MI Emirates Beat Sharjah Warriors :एमआई अमीरात ने शारजाह को 106 रनों से हरायाILT20, MI Emirates Beat Sharjah Warriors :अकील हुसैन और ट्रेंट बोल्ट का शारजाह में आया तूफ़ान

ILT20, MI Emirates Beat Sharjah Warriors : इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दौरान शारजाह के मैदान में मुंबई इंडियंस की अमीरात टीम के तेज गेंदबाज अकील हुसैन और ट्रेंट बोल्ट के तूफ़ान में शारजाह वॉरियर्स की टीम उड़ गई. एमआई अमीरात ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए. इसके जवाब में अकील हुसैन (4 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (2 विकेट) ने शुरू में ही कहर बरपा डाला. जिससे शारजाह वॉरियर्स की टीम 181 रनों के चेज में 74 रन ही बना सकी और उसे 106 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा. अंकतालिका में टॉप पर चलने वाली एमआई अमीरात की टीम ने चौथे मैच में तीसरी जीत से कुल 6 अंक हासिल कर लिए. जबकि शारजाह की टीम को तीसरे मैच में दूसरी हार मिली और वह छह टीमों की अंकतालिका में पांचवें स्थान पर बनी है. 

 

एमआई अमीरात ने बनाए 180 रन 


शारजाह के मैदान में शारजाह वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की एमआई अमीरात टीम के लिए कुसला परेरा और आंद्रे फ्लेचर ने बल्ले से दमदार पारियां खेली. परेरा ने 25 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 42 रन जबकि फ्लेचर ने भी 31 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 42 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान निकोलस पूरन ने भी 29 गेंदों में एक चौके और दो छक्के से 37 रनों की पारी खेल डाली. जिससे एमआई अमीरात की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 180 रन का टोटल बनाया. शारजाह के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मुहम्मद जवादुल्लाह ने चटकाए. 

 

 

74 रनों पर सिमटी शारजाह 


181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने अपने घरेलू मैदान में उतरी शारजाह की टीम अकील हुसैन और ट्रेंट बोल्ट के तूफ़ान में उड़ गई. हुसैन और बोल्ट ने तेज गेंदबाजी से ऐसा कहर बरपाया कि शारजाह की टीम के 56 रन के स्कोर तक ही सात विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भी शारजाह का कोई बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका और उनकी टीम 12.1 ओवरों में 74 रन बनाकर सिमट गई. जिससे उसे बुरी तरह 106 रनों की हार का सामना करना पड़ा. एमआई अमीरात के लिए सबसे अधिक चार विकेट अकील हुसैन ने और दो-दो विकेट ट्रेंट बोल्ट व वकार सलामखिल ने चटकाए. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Under-19 World Cup : एक दिन में दो बड़े उलटफेर, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को धोया तो नेपाल ने अफगानिस्तान को हराकर किया बाहर
AUS vs WI : डेब्यू मैच में पहला टेस्ट विकेट लेते ही झूमा वेस्टइंडीज का गेंदबाज, मैदान में बेजोड़ कलाबाजी से ये क्या कर डाला? देखें Video

IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ नहीं है शतक जड़ने का मलाल, विस्फोटक जवाब देते हुए कहा - मेरी सोच...